उधार के सामान को लेकर हुई बहस, पहलवान ने दुकानदार को मारी धोबी पछाड़
Wrestler Beat the Shopkeeper
Wrestler Beat the Shopkeeper: उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के थाना दोघट क्षेत्र के दाहा इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां उधार में सामान न देने पर एक पहलवान ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट कर दी. दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. पहलवान का दुकानदार के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि दाहा में एक मिठाई की दुकान पर 13 अगस्त को एक पहलवान ने मिठाई की मांग की. जब दुकान मालिक वंश कुमार ने साफ शब्दों में उधार देने से मना कर दिया तो पहलवान इस बात से नाराज हो गया. उसने पहले दुकानदार से बहस की. दुकानदान जब दुकान के अंदर आ गया तो पहलवान दुकान के अंदर घुस गया और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी. दुकानदार और पहलवान के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पहलवान ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया.
‘धोबी पछाड़’ स्टाइल में पटका
पहलवान की पहचाान इसी थाना क्षेत्र में रहने वाले कपिल के रूप में हुई है. कपिल पहलवान ने दुकानदार वंश को पहले तो जोरदार थप्पड़ मारा और फिर वहीं पर उठाकर ‘धोबी पछाड़’ अंदाज में जोर से पटक दिया. इस दौरान दुकान पर काफी लोग इकट्ठा हो गए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. दुकानदार के साथ मारपीट करने के बाद पहलवान वहां से भाग निकला. दुकानदार को गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस जांच में जुटी
दुकानदार का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने पूरे मामले में कहा कि उन्हें लिखित में शिकायत मिली है जिसे दर्ज किया गया है. पुलिस ने पूरे मामले में दुकानदार की शिकयत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.