त‍िरंगा झंडा लहराते वक्‍त हाईटेंशन तार की चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत; दो अस्‍पताल में भर्ती

Seetapur Tringa Yatra Accident

Seetapur Tringa Yatra Accident

Seetapur Tringa Yatra Accident: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाथों में तिरंगा लेकर जा रहे तीन युवक करंट की चपेट में आ गए. जिसमें एक की मौत हो गईं जबकि 2 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक युवक ग्राम प्रधान का बेटा था, जबकि घायल युवकों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिस लोहे के पाइप में तिरंगा लेकर जा रहे थे. वह हाइटेंशन लाइन से टकरा गया और तीनों युवक करंट की चपेट में आ गए.

मामला थाना सदरपुर क्षेत्र के ग्राम जहांगीराबाद का है जहां पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल अमृत सरोवर तालाब पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन के बाद तीन युवक विनय, एहरारा और फहीम वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. उनके हाथ में तिरंगा था, उस तिरंगे को युवकों द्वारा लोहे के पाइप में लगाकर ले जाया जा रहा था.

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

तीनों बाइक सवार युवक पाइप में लगे तिरंगे को लेकर दानपुरवा से अहिरोरी जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तो लोहे का पाइप हाइटेंशन लाइन से टकरा गया. करंट लगते ही तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें एक पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने फहीम की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन परिजन उसे खैराबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक मौजूदा ग्राम प्रधान का बेटा

मृतक फहीम ग्राम पंचायत जहांगीराबाद की प्रधान साजदा खातून का बेटा था. वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और लकड़ी का काम करता था. अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. क्षेत्र के लोग भी इस घटना से काफी स्तब्ध हैं. अन्य दो घायल युवकों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.