15 अपर पुलिस अधीक्षक बदले, डीजीपी मुख्यालय ने जारी की तबादला सूची

PPS Officers Transfer
लखनऊ: PPS Officers Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 15 PPS अफसरों का स्थानांतरण कर दिया. अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की ओर से जारी आदेश में इन सभी अधिकारियों को उनके नई तैनाती स्थल पर जल्द से जल्द ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
आदेश के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश सिंह अत्री को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी लखनऊ डॉ. अर्चना सिंह को अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्य सुरक्षा अधिकारी नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट धर्मेंद्र सचान को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ स्थानांतरित किया गया है. उपसेना नायक 33 वाहिनी पीएसी झांसी प्रमोद कुमार यादव को उपसेनानायक 36 वाहिनी पीएसी वाराणसी बनाया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी मुख्यालय लखनऊ राजेंद्र प्रसाद यादव को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112 मोहिनी पाठक को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ अनूप कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ स्थानांतरित किया गया है.
अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नर वाराणसी रंजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक स्टाफ ऑफिसर कार्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, उपसेनानायक छठी वाहिनी अयोध्या अभय कुमार मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू अशोक कुमार यादव को अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बैंक कृष्णकांत सरोज को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना मेरठ डॉ. राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, अपर पुलिस उपयुक्त कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर डॉ. हिरदेश कठेरिया को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बदायूं स्थानांतरित किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिदेशक लखनऊ राहुल मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी देवरिया, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी देवरिया अरविंद कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक स्थापना भेजा गया है.