मिर्जापुर में नकली कांवड़ियों का गैंग पकड़ा गया, सोते शिव भक्तों के मोबाइल और सामान करते थे चोरी

Gang of fake kanwadis caught in Mirzapur

Gang of fake kanwadis caught in Mirzapur

Gang of fake kanwadis caught in Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने तीन नकली कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है, जो कि कावड़ यात्रा में शामिल होकर चोरी किया करते थे. एक कांवड़ियां की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गए आरोपियों में एक पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने नकली कांवड़ियों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही उनके साथियों की भी तलाश शुरू कर दी है.

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के रामपुर ढबही खोडिया गांव के रहने वाले मोहित कुमार सोनभद्र जिले के घोरावल में स्थित शिवद्वार मंदिर जा रहे थे. इस दौरान थक जाने पर वह कलवारी बाजार में रुक कर गहरी नींद में सो गए. तभी नकली कांवड़ियों ने उनका मोबाइल चुरा लिया. इसकी शिकायत 27 जुलाई को मोहित कुमार ने मड़ियां थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी.

नकली कांवड़िए अरेस्ट

इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कलवारी बाजार से ऑटो में सवार होकर नकली कांवड़िए जा रहे हैं. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते ही हुए तीन नकली कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरफराज, सुभाष और राजेश कुमार के तौर पर हुई है, जो कि सोनभद्र जिले के ही रहने वाला है. जांच में सामने आया है कि आरोपी राजेश कुमार पर छह मुकदमे पहले से ही चल रहे हैं.

‘कीमती समान चोरी करके हो जाते थे फरार’

मामले की जानकारी देते हुए सीओ ऑपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नकली कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों के समान चोरी किया करते थे. कांवड़ियों की वेशभूषा में होकर पहले उनसे जान पहचान करते थे और फिर बातें करते-करते उनके साथ चलते रहते थे. इसी मौका मिलते ही वह कीमती सामान चोरी करके फरार हो जाते थे. पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. साथ ही उनके साथियों की तलाश भी कर शुरू कर दी है.