मरीज मौत के मुंह में था और डॉक्टर नींद में, जगाने से भी न जागे, मेडिकल में लापरवाही से गई युवक की जान
Injured Died in Agony
Injured Died in Agony: मेरठ के एलएलआरएम (लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज) के इमरजेंसी वार्ड से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अटेंडेंट डॉक्टर इलाज करने के बजाय टेबल पर पैर रखकर गहरी नींद में सोता नजर आ रहा है और एक मरीज जख्मी हालत में स्टेचर पर पड़ा है. आरोप है कि डॉक्टर साहब सोते रहे और मरीज तड़पता रहा. बाद में मरीज की मौत हो गई.
घटना मेरठ के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की है, जहां गंभीर मरीजों को 24 घंटे उपचार मिलने की उम्मीद होती है. इस मामले ने चिकित्सा सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल ये है कि जब इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ही लापरवाह होंगे तो आम मरीज कहां जाएंगे. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और कई यूजर्स ने जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डॉक्टर के सोने का वीडियो हुआ वायरल
वहीं इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि एक मरीज रात में आया था, जिसका एक्सीडेंट हुआ था. वह हेल्प मांग रहा था और जूनियर डॉक्टर वहां सो रहे थे. इसका संज्ञान लेते हुए दो जूनियर डॉक्टर, जो उसे समय ड्यूटी पर थे, उनको सस्पेंड कर दिया गया है. एक जांच कमेटी बना दी गई है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इन दो जूनियर डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई
साथ ही एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि दिनांक 27/28 जुलाई 2025 में रात्रि लगभग 1:00 बजे आपातकालीन विभाग के प्लास्टर रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर भूपेश कुमार राय, जूनियर डॉक्टर ऑर्थोपेडिक्स विभाग सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह मरीज उपचार की गुहार लगा रहा है. वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉक्टर भूपेश कुमार राय व डॉक्टर अनिकेत (जूनियर डॉक्टर) को निलंबित करते हुए तीन सदस्यों की जांच समिति गठित की गई है, जो की तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराएगी.
सुनील सड़क हादसे में हुआ था घायल
वहीं बाद में मरीज की मौत हो गई. मरीज का नाम सुनील था और वो हसनपुर गांव का रहने वाला था. सुनील को किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार करते समय पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसको मेडिकल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि सुनील को सही टाइम पर अस्पताल भर्ती कर दिया गया था. डॉक्टर वहां सोए मिले. डॉक्टर ने इलाज नहीं दिया, जिस कारण सुनील की मौत हो गई.