BREAKING
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से 3 की मौत; बाढ़ आने से तबाही, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया, राहत कार्य जारी देश में 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ; संसद में बोले कृषि मंत्री शिवराज चौहान, कहा- आय दोगुना से अधिक हुई झारखंड हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक; देवघर में बस की ट्रक से टक्कर हुई, हादसे में 18 कांवड़ियों की हुई दर्दनाक मौत पहलगाम हमले के 3 आतंकी ढेर; संसद में गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान, 'ऑपरेशन महादेव में सेना ने किया खात्मा, 26 लोगों को मारा था साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी पर खुलता यह मंदिर; उज्जैन के 'नागचंद्रेश्वर' में शिव का दुर्लभ रूप, दर्शन मात्र से कालसर्प दोष कट जाता

बलिया: अंतिम संस्कार में गए पूर्व BJP विधायक और पूर्व सांसद के बेटे आपस में भिड़े, समर्थकों में हुई जमकर मारपीट, FIR दर्ज

Fight between Supporters

Fight between Supporters

बैरिया (बलिया)। Fight between Supporters: हुकुम छपरा गंगा तट और बैरिया के देवराज ब्रह्म मोड़ के पास भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र डा. विपुलेंद्र प्रताप सिंह के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से 33 नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

तनाव को लेकर थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर और पुलिस क्षेत्राधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

सोनबरसा निवासी श्याम सुंदर उपाध्याय की पत्नी के निधन के बाद उनके अंत्येष्टि में रविवार की शाम हुकुम छपरा गंगा तट पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह व उनके समर्थकों तथा पूर्व सांसद के पुत्र डा. विपेलेंद्र प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए थे।

इसी स्थान पर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी एवं मारपीट हो गई। इसकी जानकारी हाेते ही पूर्व विधायक के समर्थक देवराज ब्रह्म मोड पर जुट गए और पूर्व सांसद के बेटे को वापस आते देख रोक लिया। दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में 11 लोग घायल हो गए थे। जानकारी होते ही मौके पर आसपास की पुलिस बुला ली गई।

प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र विद्या भूषण सिंह हजारी की तहरीर पर डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह, अभिनंदन सिंह, ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, प्रशांत उपाध्याय, राजेश सिंह, रवि उपाध्याय, शशिकांत सिंह, दीपक सिंह व अन्य अज्ञात 15 के खिलाफ मामला दर्ज किया है जबकि सोनबरसा निवासी प्रशांत उपाध्याय के तहरीर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह उनके पुत्र विद्याभूषण सिंह हजारी, अभय सिंह बिहारी, रुद्र प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, रितेश सिंह, धनंजय सिंह, बजरंगी सिंह, आदित्य सिंह अटल, दुर्गेश सिंह, सोनू सिंह, अंकुर सिंह, शिवम सिंह, राजू सिंह, कमलेश सिंह सहिज अन्य अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।