रावण के भेष में शख्स ने निकाली कांवड़ यात्रा, बताई ऐसी वजह आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
Ravan’s’ Kaanvad
Ravan’s’ Kaanvad: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कावड़िया रावण का भेष बनाकर पहुंचे. रावण के भेष में मुजफ्फरनगर पहुंचे मूलचंद त्यागी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि शिव के सबसे बड़े भक्त रावण थे और इसी भक्ति के चलते मैं भी रावण के भेष में कावड़ लाया हूं. मूलचंद हरिद्वार के हर की पौड़ी से जल उठाकर पैदल दिल्ली आ रहे हैं. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति रावण बनकर जल लाते हुए नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रहने वाले मूलचंद त्यागी हरिद्वार से जल लेकर पैदल रवाना हो गए हैं. इस मामले में खास बात यह है कि वह रावण का भेष रखकर जल लेकर आ रहे हैं. त्यागी का कहना है कि दशानन रावण हूं मैं. रावण शिव जी का सबसे बड़े भक्त था. इसलिए मैं रावण बनकर हरी की पौड़ी से जल लेकर आ रहा हूं.मुजफ्फरनगर में त्यागी ने बताया कि उनके इस रूप को सभी बिरादरी का प्यार मिल रहा है.
रास्ते में लोग कर रहे स्वागत
कावाडियां मूलचंद त्यागी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रावण के भेष में नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह बोल बम का जयकारा भी लगा रहे हैं. यह कोई पहली बार नहीं जब कोई इस तरह से कांवड़ ला रहा हो. इसके पहले भी लोग अलग-अलग भेष बदलकर कांवड़ ला चुके हैं. कावाडियां मूलचंद का लोग रास्ते में खूब अभिनंदन कर रहे हैं. साथ ही उनके साथ फोटो भी करा रहे हैं.
दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक हो रही चर्चा
लोग से मिल रहे प्यार से मूलचंद त्यागी भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. दिल्ली के मूलचंद त्यागी बुराड़ी में आकर जल चढ़ाएंगें. इन दिनों में वह चर्चा का विषय बने हुए हैं. हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक उनके नाम और उनके पहनावे की खूब चर्चा हो रही है.