शादी में रोड़ा बनने पर प्रेमी ने की लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाली महिला की हत्या, लाश यमुना नदी में फेंकी

Man Kills Married Girlfriend
Man Kills Married Girlfriend: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आठ माह पहले लापता हुई महिला की हत्या की गई थी. यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने ही उसको शराब पिलाया की थी. आरोपी प्रेमी ने महिला को शराब पिलाने के बाद यमुना नदी के पुल के ऊपर से फेंक दिया था और फिर वह वहां से फरार हो गया था. यह महिला अपने प्रेमी के दिए हुए कमरे में रहती थी. अनीता के पति रामराज ने पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.
अनीता के पति रामराज ने पुलिस को 8 महीने पहले सूचना दी थी कि उसकी पत्नी को भूप यादव ने कहीं छुपा दिया है. काफी खोजबीन के बाद भी रामराज को उसकी पत्नी नहीं मिली थी. पुलिस ने भी उसकी दी हुई तहरीर पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था. लगातार रामराज थाने के चक्कर काटता रहा. इस बीच जून महीने में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के प्रेमी भूप यादव ने मंझनपुर तहसील इलाके में किराए के एक कमरे में अनीता को रखा हुआ था.
बीयर पिलाकर की हत्या
किराए के कमरे में उसका भी लगातार आना-जाना बना रहा था. नवंबर महीने में भूप यादव ने अनीता को एक कमरा किराए पर फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में दिलाया. उसका किराया भी खुद भूप यादव दिया करता था. इस बीच भूप की शादी की बात सामने आने के बाद अनीता ने लगातार उसे परेशान शुरू कर दिया था. वह उसकी शादी की विरोध कर रही थी. इस बीच एक दिन भूप ने अनीता पहले बीयर पिलाई और फिर हत्या कर यमुना नदी में उसके शव को फेंक दिया.
भूप सिंह देता था किराया
मुकदमा दर्ज होने के बाद मोहब्बतपुर पइंसा थाना की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर. इस बीच उनकी जांच उस किराए के मकान तक पहुंच गई, जहां महिला ठहरी हुई थी. मकान मालिक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अनीता नाम की महिला उसके रूम में रहती थी. उसकी देखरेख करने के लिए भूप यादव आया करता था. कई महीने से उसको किराया नहीं मिला था तो पुलिस ने पूछा की किराया देने वाला व्यक्ति कौन है तो मकान मालिक ने भूप सिंह यादव का नंबर पुलिस को दिया.
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने मकान मालिक से ही भूप सिंह यादव को फोन कराया और कमरा खाली करने को लेकर उससे कहा, तो भूप सिंह यादव आनन-फानन में कमरे पर पहुंच गया. वहां पर पुलिस पहले से ही मौजूद थी. जैसे ही भूप सिंह मौके पर पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस भूप सिंह को अपने साथ थाना ले आई. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.अनीता देवी शादीशुदा महिला थी. उसका पति बाहर रहता था.
अनीता को भूप सिंह से प्यार हो गया और वह उसके साथ रहने लगी. पुलिस की पूछताछ में भूप सिंह ने बताया कि उसकी सगाई की तैयारियां चल रही थी. इस बीच अनीता को इस बात की जानकारी हो गई थी. जिसके बाद उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया था. अनीता देवी को धूप ने 2 लाख से ज्यादा रुपए दिए थे. इसके अलावा भी अनीता देवी खेत, ट्यूबवेल और ट्रैक्टर की डिमांड कर रही थी.
मोबाइल से मिला धमकी भरा ऑडियो
भूप सिंह ने उसे सारी डिमांड पूरी करने की बात कही थी, लेकिन जब उसकी मांग पूरी नहीं कर पाया तो उन लोगों के विवाद होना शुरू हो गया. विवाद के दौरान अनीता देवी भूप कहती थी कि तुम मेरी हत्या करना चाहते हो तो गोली सामने से आकर मारना. भूप सिंह के मोबाइल से कई धमकी भरी ऑडियो रिकोर्डिंग मिली है, जिसमें अनीता देवी भूप सिंह को धमकाते हुए सुनी जा सकती है.अनीता देवी को भूप सिंह ने खागा ले जाकर पहले बियर पिलाई.
नशे में की हत्या
जब महिला नशे में टल्ली हो गई तो उसके प्रेमी भूप सिंह ने हत्या कर उसके शव को महेवा घाट थाना इलाके के यमुना ओवर ब्रिज से नीचे फेंक दिया. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह महिला अनीता देवी 3 साल से अपने प्रेमी के प्रेम संबंध में थी. भूप की शादी होने को लेकर अनीता ने विवाद करना शुरू कर दिया था. इसी के चलते भूप ने उसकी बियर पिलाकर हत्या कर दी.
बाद में उसके शव को ब्रिज से यमुना में फेंक दिया.पुलिस आरोपी की निशानदेही पर शव की तलाश कर रही है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.