पिता की हवस का शिकार बनी नाबालिग चलती ट्रेन में बनी मां, अब बोली नहीं रख सकती बच्चा

Minor becomes mother in a moving train

Minor becomes mother in a moving train

Minor becomes mother in a moving train: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में 22 जून 2025 को रेलवे जंक्शन पर समर स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच में एक बैग में नवजात शिशु मिला है. बैग में रखे एक सिम कार्ड के आधार पर जीआरपी पुलिस ने जांच शुरू की और मामले का खुलासा किया. जांच में पता चला कि बिहार की एक नाबालिग किशोरी, जो अपने पिता द्वारा बलात्कार के कारण गर्भवती हो गई थी. उसके परिवार वाले दिल्ली ले जा रहे थे ताकि वहां बच्चे का जन्म कराया जा सके. हालांकि ट्रेन में ही किशोरी ने बच्चे को जन्म दे दिया. परिवार ने सामाजिक लज्जा के डर से घबराकर नवजात को बैग में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए. जीआरपी पुलिस ने सिम कार्ड के जरिए परिवार की पहचान कर इस घटनाक्रम का खुलासा किया और आगे की कार्रवाई शुरू की.

मुरादाबाद जीआरपी पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. मुरादाबाद जिले में एक समर स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच में एक बैग में नवजात शिशु मिलने की सूचना मिली. जीआरपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को ट्रेन से उतारा और अस्पताल भेजा. जांच के दौरान बैग में एक सिम कार्ड बरामद हुआ, जो बिहार के नंबर का था. पुलिस ने सिम कार्ड को ट्रेस किया और एक टीम को बिहार भेजा.

नाबालिग लड़की ने दिया जन्म

विवेचना में पता चला कि नवजात एक नाबालिग लड़की का था, जो खुद दुष्कर्म का शिकार थी. नाबालिग ने बताया कि उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई. परिवार ने इस घटना को छिपाने के लिए कोई जानकारी नहीं दी. नाबालिग को दिल्ली ले जाते समय ट्रेन के बाथरूम में प्रसव पीड़ा हुई और उसने बच्चे को जन्म दिया. घबराए परिवार ने नवजात को बैग में रखा और मुरादाबाद जा रही ट्रेन के जनरल कोच में छोड़ दिया और बनारस से वापस लौट गए.

पिता ने किया बलात्कार

जीआरपी मुरादाबाद ने पीड़िता को बुलाकर पूछताछ की और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया. पीड़िता ने अपने बयान में पिता द्वारा दुष्कर्म की बात कबूल की. न्यायालय में दर्ज बयानों के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की. प्रारंभिक जांच में घटनास्थल बिहार होने की पुष्टि हुई. जीआरपी पुलिस सभी साक्ष्य एकत्र कर बिहार पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है. मुरादाबाद की जीआरपी पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. नाबालिग को न्यायालय में पेश किया गया है जहां पर न्यायालय के आदेश अनुसार कार्यवाही की गई है.