धरा गया छांगुर 'बाबा'... अवैध धर्मांतरण के लिए हर जाति की लड़कियों का फिक्स कर रखा था रेट, विदेश से मिली थी 100 करोड़ की फंडिंग
Secrets of Chhangur Baba came to Light
Secrets of Chhangur Baba came to Light: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध तरीके से लोगों का धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ की जांच में सामने कि छांगुर बाबा नाबालिगों सहित व्यक्तियों को का भी धर्मांरण कराता था. पैसे के लालच में लोग बाबा के बहकावे में आ जाते थे और अपना धर्म बदलने के लिए राजी हो जाते थे. धर्म परिवर्तन कराने के लिए छांगुर बाबा को विदेश से फंडिंग होती थी.
दरअसल बलरामपुर के उतरौला के रहने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. छांगुर बाबा के धर्मांतरण कराने का आरोप है. एसटीएफ की जांच में भी इस बात का खुलासा हुआ है. साथ ही ये भी सामने आया है कि छांगुर बाबा लोगों को पैसों का लालच और पद का प्रलोभन देकर बहलाता फुसलाता था. बाबा की बातों में आकर लोग धर्म परिवर्तन के लिए राजी हो जाते थे और पैसों के लालच में धर्म परिवर्तन कर लेते थे.
100 करोड़ रुपए से अधिक की विदेशी फंडिंग
एसटीएफ की जांच में छांगुर बाबा के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को जाति के हिसाब से पैसा दिया जाता था. अलग-अलग जाति के लिए अलग-अलग पैसे दिए जाते हैं. वहीं इस मामले में एटीएस भी जांच कर रही है. छांगुर बाबा को विदेशों से फंडिंग होने के भी सबूत मिले हैं. खबरों के मुताबिक छांगुर बाबा को 100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग हुई है.
एडीजी ने दी जानकारी
एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए कहा कि बलरामपुर के उतरौला का रहने वाला छांगुर बाबा या जमालुद्दीन ने खुद को सूफी संत जलालुद्दीन के रूप में प्रचारित किया और अवैध धर्मांतरण में शामिल रहे हैं. एसटीएफ की विस्तृत जांच से पता चला है कि उन्होंने नाबालिगों सहित व्यक्तियों को निशाना बनाया. लोगों को झूठी पहचान और वित्तीय प्रलोभनों का लालच दिया और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए राजी किया. अलग-अलग जाति की कन्याओं का धर्म परिवर्तन के लिए अलग-अलग रेट तय कर रखा था. विदेशी फंडिग के सुबूत मिले हैं. छांगुर के 40 खाते संचालित है, जिसमे धर्म परिवर्तन कराने के लिए पैसा आता था. उन्होंने कहा कि पूरे मामले कि ATS जांच कर रही हैं.