पानी पीते ही उड़ गए होश: बदहवास हालत में घर पहुंची लापता लड़की, बाल कटे और माथे पर था सिंदूर
Mystery of the Missing Student
मुंडेरा बाजार। Mystery of the Missing Student: तीन दिन पूर्व सरैया चौराहे से संदिग्ध हालात में गायब हुई छात्रा टेल्हनापार गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बदहवास स्थिति में मिली। गांव के एक युवक ने उसे देखकर पहचान लिया और घर पहुंचाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रा को थाने लाकर पूछताछ की। स्थिति सामान्य न होने के कारण वह पुलिस को बहुत कुछ बता नहीं पाई। बाल काटकर उसे ड्रेस की जगह दूसरा कपड़ा पहनाया गया था। ललाट पर सिंदूर व चोट लगा मिला तो गर्दन पर एक मुहर लगा था।
चौरी चौरा के पंसरही गांव की 14 वर्षीय एक छात्रा दो जुलाई को सरैया, सरदारनगर स्थित एक कालेज में पढ़ने गई थी। छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए ब्लाक रोड के पास टेंपो में बैठी, लेकिन घर नहीं पहुंची। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो स्वजन को चिंता हुई।
छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस के साथ स्वजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे वह टेल्हनापार गांव के पेट्रोल पंप के पास बदहवास स्थिति में मिली। गांव के एक युवक ने पहचान कर उसे घर पहुंचाया। छात्रा का बाल काट दिया गया है। उसके माथे पर सिंदूर व चोट का निशान था।
स्कूल ड्रेस की जगह उसे दूसरा कपड़ा पहनाया गया था। गर्दन पर एक मुहर भी लगा था। वह बस इतना ही बता पा रही है कि जब टेंपो में बैठने के लिए खड़ी थी तो एक महिला ने पीने के लिए पानी दिया था। इसके बाद जब होश आया तो कहां थी, याद नहीं है।
स्वजन की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। छात्रा से पूछताछ कर जांच के लिए उसके द्वारा बताए गए स्थानों पर लेकर गई, लेकिन वहां पहुंचने के बाद कुछ भी बता पाने में असमर्थ रही। उसके पास कागज का चार पन्ना मिला। उस पर तंत्र-मंत्र से संबंधित कुछ लिखा हुआ है। थाने में उससे जानकारी लेने के बाद पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया है।
छात्रा के मिलने के बाद उससे पूछताछ कर जानकारी ली गई है। वह सही-सही कुछ भी नहीं बता पा रही है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में मिलने वाली जानकारी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अनुराग कुमार सिंह, सीओ, चौरी चौरा