हमीरपुर में सो रहे दंपति पर लोहे की रॉड से हमला, पत्नी की मौत, बेटी को...
Hamirpur Robbery Murder
हमीरपुर : Hamirpur Robbery Murder: जिले के कोतवाली इलाके में गुरुवार देर रात घर में सो रहे पति-पत्नी पर अज्ञात हत्यारों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में अनिल कुमार, पत्नी गीता व बच्ची जाह्नवी (3) साल के साथ गुरुवार देर रात गहरी नींद में सो रहे थे. इस बीच चोरी की नीयत से घर में घुसे बदमाशों की आहट मिलने पर दंपति की नींद खुल गई. उन्हें जान से मारने के लिए बदमाशों ने ट्रैक्टर के काल्टिनेटर के लोहे की रॉड से प्रहार किया. इससे गीता (26) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति अनिल कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गया.
शोर-शराबा और चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. आनन-फानन में रात में ही गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार को इलाज के लिए सीएचसी राठ ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना स्थल पर कोतवाली रामआसरे सरोज पुलिस की डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीमों के साथ मौके पर पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है.
एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि बीती रात मर्डर की सूचना मिली थी. गीता के सिर में चोट लगने से मौत हुई है. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें जांच में लगाई गई हैं. जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.