गुंडा टैक्स न देने पर दलित युवक के कान काट दिए, आरोपियों ने शराब पीने के लिए लूटे पैसे, मुकदमा दर्ज

Dalit Youth's Ears were Cut Off

Dalit Youth's Ears were Cut Off

Dalit Youth's Ears were Cut Off: यूपी के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने दो दबंगों को शराब पीने के लिए रुपये देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज दबंगों ने युवक के दोनों कान काट दिए. इसके बाद लूटपाट कर फरार हो गए. पीड़ित को प्राथमिक इलाज के बाद उरई रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मामला जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव का है. यहां रहने वाले चरणदास अनुरागी शाम को गांव के ही एक मंदिर गए थे. तभी गांव के दो दबंग आए और शराब के लिए पैसे मांगने लगे. जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो दबंग उन्हें जाति सूचक गालियां देने लगे. यही नहीं दबंगों ने जबरन उनकी जेब चेक की और पैसे छीन लिए. फिर बंधक बनाकर मोक्ष धाम की तरफ ले गए. इसके बाद विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने धारदार हथियार से युवक के दोनों कान काट डाले.

एक कान हुआ शरीर से अलग

घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए. पीड़ित चरणदास अनुरागी ने बताया कि मैं दबंगों के आगे बेबश होकर गिड़गिड़ाता और रहम की भीख मांगता रहा, लेकीन दबंग नहीं माने. पहले उन्होंने मुझे पीटा फिर चाकू से मेरे दोनों कान काट दिए. दोनों कान से खून बहने लगा. एक कान तो शरीर से अलग होकर जमीन पर गिर गया. पीड़ित ने बताया कि कान काटने के बाद वो मुझे लहू-लुहान कर मौके फरार हो गए. किसी तरह मैंने डायल 112 कर पुलिस को मौके पर बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एमबुलेंस से मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

मामले में पुलिस ने क्या बताया

चरण दास की हालत देखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश ने शुरुआती इलाज करके उनको मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया. वहीं इस मामले में सीओ राठ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि युवक चरनदास की तहरीर पर गांव के पुक्कन और संदीप के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल अभी पीड़ित का मेडिकल कालेज में इलाज जारी है आरोपियों ने उसका एक कान पूरी तरह से अलग कर दिया है.