बांदा में पुलिस मुठभेड़: सर्राफा व्यापारी को लूटने वाला बदमाश घायल कर पकड़ा, लूट का माल बरामद
Police Encounter in Banda
Police Encounter in Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ज्वेलर्स को गोली मारकर लाखों के गहने लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. इस दुस्साहसी वारदात से जिले में सनसनी फैल गई थी. एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में गठित चार टीमों ने घटना के 48 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया.
घटना गिरवां थाना क्षेत्र के तिंदुहि गांव की है, जहां 12 अप्रैल को ज्वेलरी शोरूम के मालिक मिथलेश सोनी अपने बेटे पंकज के साथ दुकान से घर लौट रहे थे. इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने रास्ते में रोककर पंकज को तमंचे से गोली मार दी और गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और केस दर्ज किया.
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आमिर एक और वारदात को अंजाम देने निकला है. इसके बाद पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान आमिर ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में आमिर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लूटे गए गहने, नगद रुपये, बाइक और अवैध तमंचा बरामद
पुलिस ने आमिर के पास से लूटे गए गहने, नगद रुपये, बाइक और अवैध तमंचा बरामद किया है. पूछताछ में आमिर ने बताया कि वह महंगे शौक और नशे की लत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था. उसके खिलाफ पहले से ही 12 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी पलाश बंसल ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी से हुई लूट के तुरंत बाद चार पुलिस टीमों का गठन किया गया. जांच के दौरान हमें सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश आमिर किसी बड़ी वारदात की फिराक में है. पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे जेल भेजा जा रहा है और फरार आरोपी की तलाश जारी है. हम हर हाल में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे.