यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के 40 अकाउंट्स के खिलाफ दर्ज की FIR, 25 आरोपी गिरफ्तार
Anti-National Posts on Operation Sindoor
Anti-National Posts on Operation Sindoor: एक तरफ भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को उसी के भाषा में सबक सिखाया है. उसके आतंकी और सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में रह रहे कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन को लेकर भ्रम फैलाया और राष्ट्रविरोधी कंटेट पोस्ट किए. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने और वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले 40 विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और 25 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की एक स्पेशल टीम द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रविरोधी, भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाले हैंडल्स की 24X7 मॉनिटरिंग की जा रही है.
सभी 40 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कराए जाने के लिए साइबर अपराध मुख्यालय से कार्रवाई करवाई जा रही.
यूपी के डीजीपी ने क्या कहा?
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जनता से अपील किया है कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति तथ्यों को सत्यापित किए बगैर सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करें जिससे समाज में अफवाह फैले, जनमानस में भय व्याप्त हो और भारतीय सेना की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े.
किसी भी सूचना, घटना, फोटो अथवा वीडियो का सत्यापन उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक X (ट्विटर) अकाउंट @UPPViralCheck से किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी और राष्ट्रविरोधी सामग्री, फोटो, वीडियो पोस्ट करना एवं उन्हें शेयर करना एक दंडनीय अपराध है.
ये सोशल मीडिया अकाउंट हैं जिनपर कार्रवाई हुई है
लव_यू_ज़िंदगी_00, रोज़ान अली (इंस्टाग्राम), साजिद अली (फेसबुक), अंकित कुमार (इंस्टाग्राम), परविंदा (फेसबुक), आदित्यादि भैया न्यूनॉमी क्रेटेशियस के नाम से बनाया गया आई.डी. (फेसबुक), सादिक__999डी (इंस्टाग्राम), कृष यादव (इंस्टाग्राम), श्रान चौधरी (इंस्टाग्राम), प्रज्ञा शिवा वर्मा (इंस्टाग्राम), सोनमसिंह94068 (इंस्टाग्राम), लेखक__अभी_47 (इंस्टाग्राम), up_83_aps (इंस्टाग्राम), रिंकी सिंह (इंस्टाग्राम), आमिर खान 2693 (यूट्यूब), गुड्डू बेग (फेसबुक), जमात अली (फेसबुक), सरताज मलिक (फेसबुक), मोहम्मद रियाज़ (फेसबुक), विक्की खान (फेसबुक), कुरैशी साहब (इंस्टाग्राम), सद्दाम हसन (फेसबुक), अली अहमदिदरेशी (फेसबुक), शानू खान (फेसबुक), जिशान कुरैसी (फेसबुक), छोटा इमरान खान (फेसबुक), सज्जाद मो (फेसबुक), पुष्पेंद्र चौधरी (फेसबुक), अफसर अली घोसी (फेसबुक), रिहान अलविशाब (इंस्टाग्राम), शादाब खान एफबी (फेसबुक), कामिल खान (फेसबुक), मोएद खान (फेसबुक), अकील खान (फेसबुक), अली.बाबा_295 (इंस्टाग्राम), अनीश खान (फेसबुक), मोहम्मद ज़ैद (इंस्टाग्राम), रहीस अहमद (इंस्टाग्राम), साजिद खान (फेसबुक), हबबुला शोधकर्ता (फेसबुक).