दूल्हे ने मंदिर में घुसते ही पुजारी के साथ किया ऐसा कांड, पहुंचा हवालात… फिर ऐसे हुई शादी

Cameraman entered the temple wearing shoes

Cameraman entered the temple wearing shoes

Cameraman entered the temple wearing shoes: मुरादाबाद में एक दूल्हा मंदिर के पुजारी का सिर फोड़कर हवालात पहुंच गया, आज शादी होने के कारण पुलिस ने दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया. दरअसल बारात जाने से पहले दूल्हा अपने गांव में चामुंडा मंदिर में पूजा करने पहुंचा था, जहां दूल्हा के साथ कैमरामैन जूते पहने-पहने मंदिर में घुस गया, पुजारी ने आपत्ति दर्ज कराई तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. यह घटना मझौला थाना क्षेत्र की है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

मझोला थाना इलाके के डिडौरा गांव में रविवार को शंकर पुत्र करन सिंह की बारात संभल के गांव ततारपुर की मिलक जानी थी. घुड़चढ़ी की तैयारियों के बीच रविवार को दोपहर करीब 4 बजे दूल्हा अपने परिवार की कुछ महिलाओं और रिश्तेदारों के साथ गांव के चामुंडा मंदिर में पूजा करने गया. 

हमले में पुजारी पक्ष से 6 लोग हुए घायल

मंदिर के पुजारी भारत सिंह का कहना है कि दूल्हा और कैमरामैन जूता पहनकर मंदिर में घुस गए,  मैंने दूल्हे और उसके परिवार को टोका तो वह भड़क गए. इसी बीच दूल्हे के साथ आई एक महिला ने धमकी दी कहा कि अभी तेरा दिमाग ठीक कराती हूं फिर वह चली गई. कुछ देर बाद दूल्हा के परिजन और रिश्तेदार हाथों में धारदार हथियार और ईंट पत्थर लेकर मंदिर में घुस आए.दूल्हा भी हथियार लेकर पहुंचा था.

पुजारी के मुताबिक, हमलावरों ने मुझ पर हमला कर दिया. इससे मेरा सिर फट गया. मेरे पेट पर चाकू से वार किए, मेरी पत्नी जावित्री देवी बचाने पहुंची तो उसे भी पीटा गया. मेरा बेटा कुशल सिंह जब मुझे बचाने के लिए पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया. इस हमले में पुजारी पक्ष की ओर से पुजारी भारत सिंह, नरेश सिंह, जावित्री देवी, बाबा कुशल सिंह और जगवीर घायल हो गए. 

दूल्हे पक्ष ने पुजारी पर लगाया गंभीर आरोप

वहीं संभल के गांव लदावली निवासी दूल्हे के बहनोई कपिल ने बताया कि मारपीट में मेरे भाई अमन और रिश्तेदार सतीश को भी चोटें आई हैं. आरोप लगाया कि पुजारी ने अपने घरवालों के साथ मिलकर दूल्हा और उनकी फैमिली व रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया. कपिल ने कहा कि पुजारी ने जूते उतारने के लिए नहीं टोका, बल्कि मारपीट शुरू कर दी. कपिल ने कहा कि पुजारी का बेटा बाबा कुशल दबंग किस्म का व्यक्ति है. गांव में पहले भी आए दिन लोगों से बदसलूकी कर चुका है. 

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दूल्हा और उसके कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया. कुछ देर बाद दूल्हे के अन्य रिश्तेदार भी पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से कहा कि आज बारात जानी है, ऐसे में कोई कार्रवाई न की जाए. पुलिस ने दूल्हे और रिश्तेदारों को छोड़ दिया.

पुलिस ने दोनों पक्ष से दर्ज किया केस

मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दो पक्षो में विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस केस दर्ज करके मामले में विधिक कार्रवाई करेगी. दूल्हे को अभी छोड़ दिया गया है.