'सीमा हैदर का है डायरेक्ट कनेक्शन, जेल में डालो', पहले पति गुलाम हैदर के वकील का पहलगाम हमले पर बड़ा खुलासा

Pakistan Seema Haider Connection

Pakistan Seema Haider Connection

Pakistan Seema Haider Connection: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत ने देश में रह रहे पाकिस्तानियों को अपने देश वापस जाने को कहा है. पाकिस्तान नागरिक अब भारत छोड़कर अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए रवाना हो रहे हैं. इसी बीच सबके मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या सीमा हैदर भी वापस पाकिस्तान जाएगी, क्योंकि जिन लोगों ने अवैध तरीके से देश में एंट्री की है, उनको लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट बाजी तेज हो रही है. इसी में एक नाम सीमा हैदर का भी है.

इस बीच सीमा हैदर को लेकर एक और बड़ा दावा किया गया है. दरअसल, सीमा हैदर की पाकिस्तान आर्मी वाली ड्रेस के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस फोटो को देखकर कह रहे हैं सीमा हैदर पाकिस्तान आर्मी में कैप्टन है. देश में उसे जासूस बनाकर भेजा गया है. वहीं अन्य यूजर्स भी तरह-तरह का दावा कर रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग तो इसे एआई जनरेटेड फोटो बता रहे हैं.

सीमा हैदर की आर्मी वाली फोटो वायरल

हालांकि सीमा हैदर की पाकिस्तानी आर्मी की ड्रेस में वायरल हो रही तस्वीर को लेकर अभी कोई भी सच्चाई सामने नहीं आई है. इससे पहले सीमा हैदर के वकील एपी सिंह भी कह चुके हैं कि सीमा हैदर अब हिंदुस्तान की नागरिक है. उसने यहां बेटी को जन्म दिया है. उसकी बेटी को भारत की नागरिकता भी मिल चुकी है. एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर जब पाकिस्तान में थी तो उसका अपने पति से तलाक हो चुका था. सचिन मीणा से उसकी पबजी गेम खेलते समय दोस्ती हुई थी.

पाकिस्तान पर क्या बोली सीमा हैदर?

फिर सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई. भारत में आने के बाद उनसे सचिन मीणा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया और सनातन धर्म अपनाया. वह यहां के कानूनों का सही तरीके से पालन भी कर रही है. इसलिए मेरा मानना है कि सीमा को वापस नहीं भेजा जाना चाहिए. सीमा हैदर के सभी काजगाज भी UP ATS के पास हैं. उसने जांच में पूरी तरह से सहयोग भी किया था. वहीं सीमा हैदर का कहना है कि, “मैं मर जाऊंगी, मिट जाऊंगी, लेकिन पाकिस्तानियों का नाम भी सुनना पसंद नहीं करूंगी.”

नोएडा के रबूपुरा में रहते हैं सीमा हैदर और सचिन

बता दें कि सीमा हैदर इस समय नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने पति सचिन मीणा के साथ रहती है. सीमा हैदर जब भारत आई थी, तो साथ में उसके चार बच्चे भी आए थे, जो पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के हैं. यहां सचिन मीणा से शादी के बाद सीमा हैदर ने एक बेटी को भी जन्म दिया. सचिन और सीमा ने बेटी का नाम ‘मीरा’ रखा है.