पाकिस्तान से तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर आज दिखेगी एयरफोर्स की ताकत, राफेल-जगुआर से लेकर मिराज तक करेंगे लैंड
Air Force fighter planes will land on Ganga Expressway
लखनऊ। Air Force fighter planes will land on Ganga Expressway: निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में 3.5 किलोमीटर में बनी हवाई पट्टी पर शुक्रवार को वायुसेना के विमान उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वायुसेना राफेल, मिराज और जगुआर जैसे विमान उतार कर नई बनी हवाई पट्टी का परीक्षण करेगी।
इस अवसर पर वायुसेना की तरफ से शाहजहांपुर में एयर शो भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य युद्ध या आपदा के समय इस एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करना है।
दिन व रात दोनों समय उतर सकेंगे लड़ाकू विमान
शाहजहांपुर में बनाई गई यह हवाई पट्टी देश की पहली हवाई पट्टी होगी, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन व रात दोनों समय उतर सकेंगे। लड़ाकू विमान यहां पूर्वाभ्यास भी कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भारतीय वायु सेना ने हवाई पट्टी को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयर शो का आयोजन दिन और रात दोनों समय में किया जाएगा, ताकि एयर स्ट्रिप की नाइट लैंडिंग क्षमता का भी परीक्षण किया जा सके। शो के दौरान लड़ाकू विमान परीक्षण के लिए हवाई पट्टी पर एक मीटर ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। इसके बाद यह विमान हवाई पट्टी पर भी उतरेंगे और वहां से उड़ान भी भरेंगे। सभी लड़ाकू विमान बरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे।
इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर समेत जनप्रतिनिधि और एयरफोर्स के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का चौथा एक्सप्रेसवे है, जहां पर हवाई पट्टी की सुविधा मिलने जा रही है। इससे पूर्व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले में हवाई पट्टी बनाई गई है, जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुलतानपुर में भी हवाई पट्टी है। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इटावा के पास भी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।
यह लड़ाकू विमान भरेंगे उड़ान
एयर शो में राफेल, भारत व रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एसयू-30 एमकेआइ, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, ट्रांसपोर्ट विमान सी-130जे, एएन-32, एमआइ-17वी5 हेलीकॉप्टर भाग लेंगे।