घरेलू कलह का झगड़ा कत्ल तक जा पहुंचा, छोटे भाई और पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, महिला की मौत

Brother in Law Stabbed Woman Death
मेरठ: Brother in Law Stabbed Woman Death: प्रॉपर्टी बंटवारे और पैसों के लेनदेन विवाद में भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी को मार डाला. हमले में छोटा भाई भी बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित साधुनगर में राजुद्दीन अपनी पत्नी साइमा (40) के साथ रहता था. दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी. साइमा मूल रूप से गढ़मुक्तेश्वर की रहने वाली थी. राजुद्दीन के 4 बच्चे हैं, इनमें बड़ी बेटी सुहाना, बेटा अनस, रिहान और जीशान हैं. राजुद्दीन के घर से 100 मीटर की दूरी पर उसका बड़ा भाई इकरामुद्दीन अपनी पत्नी, बच्चों के साथ रहता है. दोनों भाइयों में 3 लाख रुपयों के लेनदेन का विवाद चल रहा था.
सब्जी काटने वाले चाकू से हमला: बुधवार की शाम इकरामुद्दीन अपनी पत्नी के साथ छोटे भाई राजुद्दीन के घर पहुंचा. उस वक्त राजुद्दीन और साइमा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. बड़े भाई-भाभी के पहुंचते ही पति-पत्नी खामोश हो गए. तभी इकरामुद्दीन ने छोटे भाई से पैसे को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया. दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों आपस मे मारपीट करने लगे. इसी दौरान इकरामुद्दीन ने पास में पड़ा सब्जी काटने वाला चाकू उठा लिया और छोटे भाई राजुद्दीन पर हमला कर दिया. चाकू उसके पैर में लगा और खून निकलने लगा.
पति को बचाने में पत्नी की मौत: यह देखकर राजुद्दीन की पत्नी साइमा अपने पति को बचाने के लिए दौड़ी. इस पर बड़े भाई ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. उस पर चार-पांच बार चाकू से हमला किया. इस दौरान चाकू साइमा के सीने में लग गया और खून बहने लगा. इसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी मौके से भाग गए. शोरगुल सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे और घायल पति-पत्नी को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने साइमा को गढ़ रोड के न्यूटिमा अस्पताल रेफर कर दिया. परिवार के लोग तुरंत साइमा को लेकर न्यूटिमा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि रास्ते में ही साइमा की मौत हो चुकी थी.
आरोपी की तलाश में पुलिस: सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि बड़ा भाई इकरामुद्दीन नशे की हालत में छोटे भाई राजुद्दीन के घर आया था. अपने भाई और उसकी पत्नी को चाकू मार दिया. चाकू छोटे भाई की पत्नी के सीने पर लगा, जिससे उसकी मौत हो गई है. पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.