मंडप पर बैठे, सात फेरे लेने ही वाले थे कि अचानक मच गई चीख पुकार, जलाई आग… दूल्हा-दुल्हन को छिपकर बचानी पड़ी जान, ऐसा क्या हुआ?

Chaos in a Wedding in Bijnor

Chaos in a Wedding in Bijnor

Chaos in a Wedding in Bijnor: बिजनौर के गांव सेलपुरा-बमनोला में बुधवार को एक शादी समारोह उस वक्त डर और भगदड़ में बदल गया, जब मधुमक्खियों के झुंड ने पंडाल में हमला कर दिया. हल्दौर थाना क्षेत्र के गंगोड़ा जट गांव से आई बारात जैसे ही खाना खाने बैठी, अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया.

बताया गया कि किसी ने पास के एक पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया था. इससे गुस्साई मधुमक्खियों ने शादी में आए घरातियों और बारातियों को निशाना बना लिया. खाना खा रहे लोगों ने प्लेटें छोड़ दीं और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई लोग आसपास के घरों में छिप गए, तो कुछ जंगल की ओर भाग निकले.

बारात पर मधुमक्खियों ने हमला बोला

दुल्हन के आसपास मंडरा रहीं मधुमक्खियों को कबाड़ जलाकर बनाया गया धुआं दिखाकर भगाया गया. वहीं दूल्हे ने भी एक ग्रामीण के घर में छिपकर अपनी जान बचाई.

तीन घंटे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल

लगभग तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. बाद में जब मधुमक्खियां शांत हुईं, तब रस्में निभाई गईं और बंद कमरे में फेरों की रस्म पूरी हुई. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, लोग इसे शादी की अनोखी और डरावनी याद के तौर पर देख रहे हैं.