अमेरिका ने भारत से तनाव कम करने को कहा; विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दे दिया जवाब- पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं को छोड़ नहीं सकते

America Talk To Dr S Jaishankar Over India-Pakistan Tension

America Talk To Dr S Jaishankar Over India-Pakistan Tension

India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत आक्रामक रुख में है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। वहीं भारत के गुस्से और संभावित सैन्य हमले को लेकर पाकिस्तान बुरी तरह छटपटा गया है। आलम यह है कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को यूएन और अमेरिका से भारत के साथ तनाव कम करने की गुहार लगानी पड़ रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को फोन किया और बातचीत में यह आग्रह किया कि भारत को सैन्य कार्रवाई करने से रोका जाये और तनाव को कम किया जाये। वहीं पाक पीएम से बात करने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की। इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की और भारत से तनाव कम करने को कहा। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि, अमेरिका चाहता है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम हो।

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जयशंकर से बातचीत में पहलगाम हमले की फिर से निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का रुख दोहराया। मार्को रुबियो ने कहा कि, आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ हमेशा खड़ा है और हर मदद के लिए तैयार है। इस बीच तनाव कम करने की बात पर अमेरिकी विदेश मंत्री को एस जयशंकर ने जवाब देते हुए पहलगाम हमले पर भारत का रुख साफ कर दिया। जयशंकर ने कहा कि, इसके अपराधियों, समर्थकों और साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाया जाएगा। उन्हें छोड़ नहीं सकते।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को दी धमकी; कहा- पाकिस्तान में घुस एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा, पोस्ट वायरल

भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया

फिलहाल, भारत की तरफ से लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। अब भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। यानि भारत के हवाई क्षेत्र का उपयोग पाकिस्तान नहीं कर सकेगा। उसके कोई भी विमान भारत के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजर सकेंगे। हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान भी भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर चुका है। जिसके बाद अब भारत ने भी यह कदम उठाया है। जबकि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिए थे।

जिसमें खासकर एक फैसले को लेकर तो पाकिस्तान में बहुत ज्यादा हलचल देखी जा रही है। वो फैसला है सिंधु जल समझौता पर रोक का। भारत ने फैसला किया है कि, पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तोड़ा जाएगा और सिंधु प्रणाली से पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तान जाने वाला पानी कैसे रोकना है। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

आपको यह भी मालूम रहे कि, भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में वीजा रद्द कर दिए हैं और उन्हें वापस लौटाया जा रहा है। वहीं भारत ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के डिफेंस राजनायिकों को वापस पाकिस्तान जाने का फरमान सुनाया है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान से अपने डिफेंस राजनायिकों को भारत बुला लिया है। बहराल, आतंकियों का आका बना बैठा पाकिस्तान अब भारत के सीधे निशाने पर है।

पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार था। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।

लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।