unique marriage of dog and bitch

अनोखी शादी: जोर शोर से आई बारात, स्वीटी को मिला शेरू का साथ

Unique marriage of Dog's

Unique marriage of Dog's

Unique marriage of Dog's- हरियाणा के गुरुग्राम में (Two Dog's) दो कुत्तों की पारंपरिक रीति रिवाज के साथ (Unique Marriage) अनोखी शादी हुई। स्वीटी (मादा) के घर शेरू (नर) के मालिक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बैंड-बाजे के साथ नाचते गाते लोग बारात लेकर पहुंचे। इससे पहले (Ceremony) हल्दी की रस्म के अलावा सभी रस्में अदा की गई। स्वीटी के मालिक की तरफ से बकायदा दान-दहेज सब कुछ दिया गया और (get wedding cards printed) शादी के कार्ड भी छिपवाए गए। अब दो कुत्तों की शादी खूब चर्चा बटोर रही है।

Unique marriage of Dog and Bitch- बेटी की तरह स्वीटी को पाला

बता दें कि (Gurugram Palam Vihar) गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन की (Jile Singh Colony) जिले सिंह कॉलोनी में राजा नाम का शख्स पिछले काफी सालों से अपनी पत्नी सविता उर्फ रानी के साथ रह रहा है। वह चाय बेचने का काम करते हैं। वे (Childless) नि:संतान है। जिसकी वजह से उनका (animal love) पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है। सविता बताती है कि उनके पति रोजाना पास के ही मंदिर में जाते थे और कुत्तों व अन्य जानवर को रोजाना बिस्कुट या फिर कुछ और खाने का जरूर खिलाते थे। 3 साल पहले एक (stray dog) लावारिस कुत्ता मंदिर से ही पीछा करते हुए उनके घर तक आ गया। कोई बच्चा नहीं होने की वजह राजा और सविता ने कुत्ते का नाम प्यार से स्वीटी रखा और फिर उसे बेटी की तरह पालते हुए बड़ा किया। सविता बताती है कि कुछ समय से सभी लोग उन्हें कहते थे कि उन्हें स्वीटी की शादी करनी चाहिए। इसके लिए कॉलोनी के ही एक अन्य कुत्ते की मालकिन मनिता से बात की गई। मनिता ने अपने (Dog's) कुत्ते का नाम प्यार से शेरू रखा हुआ है। शेरू उनके पास पिछले 8 साल से रह रहा है। दोनों तरफ से रजामंदी होने बाद 4 दिन पहले अचानक दोनों के (Marriage Programme) शादी करने का प्रोग्राम फाइनल कर दिया गया।

Unique marriage of Dog's- हल्दी से लेकर सभी रस्में अदा कीं

दोनों की शादी फाइनल होने के बाद स्वीटी और शेरू की शादी के 25 कार्ड छिपवाए गए। साथ ही कॉलोनी के अलावा आस-पड़ोस के 100 लोगों को निमंत्रण दिया गया। बकायदा शेरू के मालिक के घर से बारात स्वीटी के मालिक के घर तक आई। इससे पहले दोनों घरों में हल्दी की रस्में निभाई गईं। दोनों घरों को सजाया गया। वहीं, स्वीटी के घर लगे मंडप पर दोनों की शादी की गई।

Unique marriage of Dog's-बारात को खाना खिलाया, बर्तन व कपड़े भी दिए

इस शादी की खास बात यह है कि स्वीटी के मालिक राजा के घर तक लोग शेरू को लेकर बैंड-बाजे के साथ नाचते हुए पहुंचे। राजा ने अपनी तरह से इच्छा अनुसार दहेज में बर्तन, स्वीटी और शेरू के कपड़े भी साथ दिए और फिर खुशी-खुशी स्वीटी को घर से विदा किया गया।

 

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें: