UKSSSC पेपर लीक मामले के तार लखनऊ से जुड़े, उत्‍तराखंड एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी को किया गिरफ्तार

UKSSSC पेपर लीक मामले के तार लखनऊ से जुड़े, उत्‍तराखंड एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी को किया गिरफ्तार

UKSSSC पेपर लीक मामले के तार लखनऊ से जुड़े

UKSSSC पेपर लीक मामले के तार लखनऊ से जुड़े, उत्‍तराखंड एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी को क

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से बीते साल दिसंबर में कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा (बीपीडीओ) के पेपर लीक में एसटीएफ की जांच लखनऊ तक पहुंच गई है। लखनऊ से एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी को गिरफ्ताार किया है। यह भी आयोग को तकनीकी मदद देने और प्रिंटिंग करने वाली आरएमएस कंपनी का कर्मचारी है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते 4-5 दिसंबर को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा कराई थी। इसमें अलग-अलग विभागों के 13 श्रेणी के 854 पदों के लिए हुई परीक्षा में 1.60 लाख युवा बैठे। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इसमें फर्जीवाड़ा सामने आया। बीते शुक्रवार को केस दर्ज कर रविवार को एसटीएफ ने छह आरोपी गिरफ्तार किए। इसमें पेपर निकालने वाला यूनिवर्सिटी में तकनीकी सर्विस देने वाली कंपनी का कर्मचारी जयजीत दास है। उसने पेपर के 80 प्रश्न आउट कराने के लिए 60 लाख रुपये लिए। इसके बाद अन्य पांच आरोपियों ने परीक्षार्थी तलाश कर उन्हें पेपर में आने वाले प्रश्न बताकर पास कराया। गिरफ्तार जयजीत और मनोज जोशी की मंगलवार को पुलिस को रिमांड मिली। उनसे पूछताछ के बाद एसटीएफ ने लखनऊ स्थित आरएमएस टैक्नो साल्यूशन में दबिश दी। वहां से परीक्षा के गोपनीय कामों में शामिल रहे आरोपी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि इस फर्म के जयजीत को पूर्व में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। दोनों पेपर लीक में शामिल बताए जा रहे हैं।

इन विभागों में हुई भर्ती

इसमें सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, राज्य निर्वाचन आयोग के सहायक समीक्षा अधिकारी, राजस्व विभाग में सहायक चकबंदी अधिकारी, सूचना विभाग में संवीक्षक, संरक्षक कम डाटा इंट्री आपरेटर, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास के सुपरवाइजर, जनजाति कल्याण विभाग के मैटर्न सह हास्टल इंचार्ज, पर्यटन विकास विभाग में सहायक स्वागती, सहायक प्रबंधक उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शामिल हैं।

ये आरोपी पूर्व में हुए गिरफ्तार

जयजीत दास पुत्र विमल दास निवासी पंडितवाड़ी।

मनोज जोशी पुत्र बालकिशन जोशी निवासी मयोली, दनिया, जिला अल्मोड़ा।

मनोज जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी पाटी, जिला चंपावत।

कुलवीर सिंह चौहान पुत्र सुखवीर सिंह चौहान निवासी चांदपुर, जिला बिजनौर।

शूरवीर सिंह चौहान पुत्र अतर सिंह चौहान निवासी कालसी, देहरादून।

गौरव नेगी पुत्र गोपाल नेगी निवासी नजीमाबाद किच्छा, ऊधमसिंहनगर।