Two thousand students filled half-incomplete forms, got so many hours to correct

HPU BEd Entrance Exam:दो हजार विद्यार्थियों ने भरे आधे-अधूरे फार्म, दुरुस्त करने के लिए मिले इतने घंटे

HPU BEd Entrance Exam

शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(एचपीयू) शिमला और एसपीयू मंडी से संबद्ध बीएड संस्थानों में सत्र 2023 बैच में प्रवेश को होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदनों में 2,057 अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म अधूरे भरे पाए गए हैं। अब इन खामियों को दूर करने को एचपीयू ने एक अंतिम मौका दिया है। इसके तहत 7 जून दोपहर 12 बजे तक अधूरे फार्म की शेष रही प्रक्रिया को पूरा करने का मौका दिया गया है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन को दिया गया लिंक बंद हो जाएंगे। विवि की परीक्षा प्रवेश परीक्षा शाखा की ओर से ऐसे अधूरे फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को ईमेल के माध्यम से सूचित भी कर दिया गया है।

इसमें तय की गई समय सीमा के भीतर अधूरे फार्म को पूरी तरह से भर कर ऑनलाइन जमा करवाने के संबद्ध में जानकारी दी गई है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने कहा कि तय गए आवेदन शेड्यूल में पहले ही विद्यार्थियों को फार्म को पूरा करने को समय दिया गया था, बावजूद इसके करीब कई छात्रों के फार्म अधूरे हैं। इन छात्रों को अधूरे फार्म भरने को अंतिम मौका दिया गया है। इसके बाद ऐसे अधूरे फार्म को विवि मान्य नहीं करेगी और आवेदनकर्ता प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।