एक दिन में दो संदिग्ध मौतें: युवक ने खुद की मारी गोली, ईटीओ का कार में मिला शव

एक दिन में दो संदिग्ध मौतें: युवक ने खुद की मारी गोली, ईटीओ का कार में मिला शव

Two Suspicious Deaths in one Day

Two Suspicious Deaths in one Day

फोरेंसिक टीमों ने जांच कर शव मोर्चरी में मेजे

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Two Suspicious Deaths in one Day: 
जिले में संदिग्ध हालात में दो लोगों की हुई मौत के मामले सामने आए हैं। कालका में एक युवक की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस मौत को आत्महत्या के मामले से जोड़ कर जांच कर रही है। उधर, मंगलवार को सेक्टर 5 में बत्रा क्लिनिक के बाहर खड़ी कार में एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर का शव ड्राइविंग सीट पर मिला। पुलिस को कार की सीट से मेडिकल रिपोर्ट भी मिली हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की जान बीमारी की वजह से हुई। 

पहला मामला

हाई कोर्ट के मुन्शी का करता था काम, पिस्टल मिली

पिंजौर, दमदमा रोड स्थित भोगपुर चौहान कॉलोनी में रविवार देर रात एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय संजीव उर्फ संजू के रूप में हुई है। सुबह लगभग 7 बजे परिजनों ने उसे कमरे में मृत पाया। जानकारी के अनुसार, संजीव के घर के नजदीक देर रात एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस को संदेह है कि संजीव ने खुद को गोली मारी परंतु किसी को गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी।  पुलिस ने बताया कि सुबह को जब पत्नी चाय देने के लिए कमरे में गई तब संजीव बिस्तर पर सिर में गोली लगने से मृत पड़ा था। थाना प्रभारी के मुताबिक मौके पर संजीव के पास पड़ी टेबल पर रखी पिस्टल बरामद हुई, जो अवैध हथियार है। इसकी जांच की जा रही है। 

दूसरा मामला

ऑफिस स्टाफ को मिली ईटीओ की गाड़ी

Two Suspicious Deaths in one Day

हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के ईटीओ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। संजीव गिल जींद के रहने वाले थे और एमडीसी में रहते थे। फिलहाल संजीव गिल एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के हेडक्वार्टर में पोस्टेड थे। ऑफिस स्टाफ के मुताबिक सुबह 9 बजे वह ऑफिस आए और आते ही छाती में दर्द होने की बात बताई। उसके बाद वह ईसीजी के लिए ऑफिस से सेक्टर 5 बत्रा लैब में टेस्ट करवाने पहुंचे। टेस्ट करवाने के बाद ऑफिस स्टाफ को नॉर्मल रिपोर्ट की जानकारी भी दी। उसके बाद से उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया। शाम करीब 6 बजे जब ऑफिस के स्टाफ उन्हें ढूंढने निकले तो बत्रा लैब की पार्किंग में उनकी खड़ी कार में संजीव गिल का शव मिला।मामले की सूचना मिलते ही  पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके पर पहुंचकर जांच की और एम्बुलेंस बुलाकर शव को सेक्टर 6 जनरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।