Two pickpockets caught in Chintpurni temple, due to the promptness of CCTV operator Sushil Kumar, devotees were saved from being pickpocketed in the temple
BREAKING
चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत

चिंतपूर्णी मंदिर मे पकड़े गए दो जेबकतरे, सीसीटीवी ऑपरेटर सुशील कुमार की मुस्तैदी से मंदिर में श्रद्धालुओं की जेब कटने से बच गई

Two pickpockets caught in Chintpurni temple, due to the promptness of CCTV operator Sushil Kumar, devotees were saved from being pickpocketed in the temple

Two pickpockets caught in Chintpurni temple, due to the promptness of CCTV operator Sushil Kumar, de

चिंतपूर्णी:शनिवार को चिंतपूर्णी मंदिर मे दोपहर बाद सीसीटीवी ऑपरेटर सुशील कुमार की मुस्तैदी से मंदिर में श्रद्धालुओं की जेब कटने से बच गई। कैमरा ऑपरेटर सुशील रोजाना की तरह मंदिर में लगे कैमरों को सुचारू रूप से चेक कर रहे थे, तभी उनकी नजऱ दो लोगों पर पड़ी, जो कि पिछले रविवार को भी मंदिर में संदिग्ध गतिविधियां करते देखे गए थे, पर पकड़ में नहीं आए थे।

ऑपरेटर ने कैमरा में आज जैसे ही इन्हें दोबारा मंदिर दर्शनों के लिए लाइनों में लगा देखा तो तुरंत ही होमगाड्र्स के जवानों को इनकी फ़ोटो सहित सूचित किया। होमगाड्र्स के जवान दिलबाग सिंह, शिवदयाल और कुसुम ने भी कुछ ही समय में उन्हें धर दबोचा और पकड़ कर कंट्रोल रूम में ले आए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि भीड़ वाले दिनों में ये लोग लाइनों में लग कर श्रद्धालुओं की जेबें काटते है।

आज भी उन्होंने लुधियाना से आए एक श्रद्धालु की जेब साफ की थी, पर मोके पर पकड़े जाने पर लुधियाना से आए श्रद्धालु का पर्स और जरूरी कागजात इन जेबकतरों से मिल गए। लुधियाना से आए श्रद्धालु ने भी मंदिर में कार्यरत कैमरा ऑपरेटर ओर होमगाड्र्स के जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे पर्स में 2000 रुपए के साथ मेरे जरूरी कागजात थे। उन्होंने मांग की है कि पुलिस सख्त से सख्त सजा ऐसे लोगो को दे, ताकि मां के दरबार में आए भक्तों की जेब न कटे।