Kapil Sharma Café Firing: Canada Govt Gets Tough on Bishnoi Gang Violence in Brampton

हंसी के सितारे पर छाया खौफ! कपिल शर्मा के कैफे के बाहर चली गोलियां, सरकार सख्त

Kapil Sharma Café Firing: Canada Govt Gets Tough on Bishnoi Gang Violence in Brampton

Kapil Sharma Café Firing: Canada Govt Gets Tough on Bishnoi Gang Violence in Brampton

Kapil Sharma Café Firing: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग के मामले में कनाडा सरकार ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने साफ कर दिया है कि जबरन वसूली और हिंसा में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कदम कनाडा में बढ़ते गैंग अपराधों पर सख्त रुख का संकेत माना जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, फायरिंग की यह वारदात ब्रैम्पटन स्थित कपिल शर्मा के कैफे  “Kaps Café”  के बाहर हुई थी। जांच में पता चला है कि फायरिंग में शामिल तीनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने कैफे मालिक से फिरौती की मांग की थी, और धमकी पूरी न होने पर गोलीबारी की गई।

कनाडा की पुलिस एजेंसियों ने इस मामले में अब तक तीन संदिग्धों की पहचान की है, जिनमें से दो भारतीय मूल के हैं। सूत्रों के मुताबिक, कनाडा सरकार ने इन सभी को जल्द देश से निष्कासित (deport) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा, अन्य गैंग से जुड़े अपराधियों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि देश में विदेशी गैंग गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “किसी भी व्यक्ति या समूह को जबरन वसूली, धमकी या हिंसा में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,” बयान में कहा गया।

फिलहाल, कपिल शर्मा या उनके प्रतिनिधियों की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा सुरक्षित हैं और जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं।