मोटर साइकिल पर सवार दो शातिर एक्टिवा स्कूटर सवार महिला का बैग छीन कर फरार। मामला दर्ज

Two Miscreants Riding a Motorcycle Snatched
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Two Miscreants Riding a Motorcycle Snatched: थाना इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत मोटर साइकिल सवार दो शातिर आरोपी एक्टिवा स्कूटर सवार महिला का बैग छीन कर फरार हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात बाइक सवार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पीड़िता महिला मौली जागरा निवासी ने पुलिस को बताया कि वह रक्षा बंधन वाले दिन एक्टिवा पर सवार होकर सैक्टर 32 स्थित सरकारी अस्पताल से अपनी दवाई लेकर घर की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह थाना इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत रेलवे ब्रिज के पास पहुंची तो इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो शातिरो ने अपना बाइक पीड़िता के साथ चलने लगे और मौका देखकर उसका बैग स्नेच कर फरार हो गए। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। मामले की सूचना तुरंत थाना इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती। स्नेच हुए बैग में पीड़िता महिला का मोबाइल फोन,और जरूरी कागजात थे।