Two groups of Nihangs clashed

बिग ब्रेकिंग: श्री हरमंदिर साहिब के निकट निहंगों के दो गुटों भिड़े, तलवारें चलीं

Two groups of Nihangs clashed

Two groups of Nihangs clashed

Two groups of Nihangs clashed- अमृतसर में निहंगों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक गुट के युवक का हाथ काट दिया गया। पुलिस (Punjab Police) ने मामले में निहंग सिंह पर केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। 

बता दें कि अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (Shri Harmandir Sahib) के नजदीक गुरुवार देर शाम को निहंग सिंहो (Nihang Sikh) के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक गुट विक्की थॉमस के एक युवक का हाथ काट दिया गया। इस मामले के बाद पुलिस ने घायल युवक के बयान पर निहंग अमरदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ईसाई से निहंग बने और श्री हजूर साहिब (Shri Hajoor Sahib) से अमृतपान करने वाले विक्की सिंह थामस ने बताया कि उसे शिकायत मिली थी कि श्री हरमंदिर साहिब के आसपास रमनदीप सिंह उर्फ मांगू मठ के नाम का नकली निहंग घूम रहा है। जब वह अपनी टीम के साथ श्री हरमंदिर साहिब पहुंचा तो एसजीपीसी कार्यालय के नजदीक रमनदीप उन्हें मिल गया। 

विक्की ने आरोप लगाया कि रमनदीप सिंह ने अमृत पान नहीं किया है। नकली बाणा और नकली गातरा पहन रखा है। हथियारों के साथ लोगों को धमकता है। गुंडागर्दी करता है। वह नीला बाना पहन कर लोगों के साथ ठगी करता है। अलग-अलग गुरुद्वारा साहिब की कार सेवा के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल करता है। हेरोइन, शराब और नशीली गोलियों का नशा करता है। उसे समझाने का प्रयास किया तो वह झगड़ा करने लगा।

इसी दौरान रमनदीप सिंह ब्रह्म बूटा मार्केट की तरफ चला गया। उनका एक साथी सुशील सिंह निवासी दिल्ली जब रमनदीप के पीछे गया तो रमनदीप सिंह ने अकेला देख तलवार से युवक की गर्दन पर वार किया। उसने अपने बचाव में हाथ आगे किया तो युवक का हाथ कट गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। 

घायल को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थाना बी डिवीजन के एसएचओ (SHO) इंस्पेक्टर शिव दर्शन सिंह भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

 

यह भी पढ़ें: ट्रक ऑपरेटरों के साथ हुई मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की बैठक