Fugitive Criminals Arrested : पखवाडे के तहत दो भगौडे अपराधी गिरफ्तार ।

पखवाडे के तहत दो भगौडे अपराधी गिरफ्तार ।

Fugitive Criminals Arrested

पखवाडे के तहत दो भगौडे अपराधी गिरफ्तार ।

Fugitive Criminals Arrested : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने पखवाडे के तहत दिनांक 29 अगस्त 2022 को दो भगौडे अपराधियों को किया गिरफ्तार । पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा भगौडे अपराधियों को पकडने के लिए स्पैशल पखवाडा चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के निर्देशानुसार भगौडे अपराधियों की धर-पकड तेज करते हुए जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने भगौडे अपराधी संदीप कुमार पुत्र जिन्द्र सिंह वासी डेरा लाडवा व राजीव सिंह पुत्र बीर सिंह वासी पधाना थाना बुटाना जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।


जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि आरोपी संदीप कुमार पुत्र जिन्द्र सिंह वासी डेरा लाडवा को थाना शहर थानेसर के अन्तर्गत वर्ष 2019 में लेन-देन के मामले में श्री शेर सिंह, जेएमआईसी कुरुक्षेत्र की अदालत से दिनांक 26 जुलाई 2022 को भगौडा अपराधी घोषित किया था। दिनांक 30 अगस्त 2022 को भगौडे अपराधी पकडो प्रकोष्ठ के उप निरीक्षक दलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक महाबीर सिंह व हवलदार शीशपाल की टीम ने भगौडे आरोपी संदीप कुमार पुत्र जिन्द्र सिंह वासी डेरा लाडवा को गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश किया गया।


एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि आरोपी राजीव सिंह पुत्र बीर सिंह वासी पधाना थाना बुटाना जिला करनाल को थाना केयूके के अन्तर्गत वर्ष 2019 में लेन-देन के मामले में श्री शेर सिंह, जेएमआईसी कुरुक्षेत्र की अदालत से दिनांक 21 जुलाई 2022 को भगौडा अपराधी घोषित किया था। दिनांक 31 अगस्त 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जगपाल व हवलदार जगदीप की टीम ने भगौडे आरोपी राजीव सिंह पुत्र बीर सिंह वासी पधाना थाना बुटाना जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश किया गया।