Two Bengaluru policemen arrested for kidnapping for ransom

फिरौती के लिए अपहरण के आरोप में बेंगलुरु के दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Two Bengaluru policemen arrested for kidnapping for ransom

Two Bengaluru policemen arrested for kidnapping for ransom

Two Bengaluru policemen arrested for kidnapping for ransom- बेंगलुरु में दो पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति का अपहरण करने और उसकी रिहाई के लिए उसके परिवार से 40 लाख रुपए मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पहचान सब-इंस्पेक्टर रंगेश और हेड कांस्टेबल हरीश के रूप में हुई।

यह घटना 18 मार्च को हुई थी और अब सामने आई है।

दोनों आरोपियों ने एक व्यक्ति को बाघ के अंगों को बेचते समय रंगे हाथों पकड़ा था। इसे बाद बाद उसके परिवार से उसकी रिहाई के लिए 40 लाख रुपए की फिरौती देने की मांग की। बेंगलुरु के बगलुरु पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में परिवार ने कहा है कि दोनों ने उसका अपहरण कर लिया।

वहीं, इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि रंगेश एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) का करीबी है। मामले में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्ता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्णागिरि मेले में बड़ा हादसा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल