यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, CM योगी और राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, CM योगी और राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Threat to blow up Ram temple & CM Yogi

Threat to blow up Ram temple & CM Yogi

लखनऊ। Threat to blow up Ram temple & CM Yogi: राम मंदिर उड़ने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने विभूतिखंड से गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपियों की पहचान ताहर सिंह निवासी गोंडा के ग्राम विशम्भरपुर और ओम प्रकाश मिश्रा निवासी गोंडा के ग्राम बमडेरा के तौर पर हुई है। आरोपी ने खुद को जुबैर खान बनकर धमकी दी थी। आरोपियों से कई मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री बरामद हुई हैं।

गौरतलब है कि 27 दिसंबर की शाम सात बजकर 37 मिनट पर आलमबाग निवासी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजी गई मेल में श्रीराम मंदिर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इसके अलावा, डायल 112 पर भी किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर श्रीराम मंदिर व मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस बारे में डीसीपी पूर्वी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया था।  

यह पढ़ें:

बच्चों को बाइक-स्कूटी या कार देने पर रोक; वाहन मालिक को होगी 3 साल की सजा, 25 हजार जुर्माना लगेगा, रजिस्ट्रेशन भी सस्पेंड होगा

'मोहब्बत का मजाक बनाया हमने तो नहीं कहा हिंदू बनो', मुस्लिम युवती से की थी शादी; दर्दनाक हुआ इस प्रेम कहानी का अंत

भगवान किसको-कब बुला लें, पता नहीं...राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम पर बोले अखिलेश