तिरंगा केवल देश का ध्वज नहीं है, यह आज़ादी, बलिदान, गर्व और एकता का प्रतीक : संजय टंडन

तिरंगा केवल देश का ध्वज नहीं है, यह आज़ादी, बलिदान, गर्व और एकता का प्रतीक : संजय टंडन

Tricolor is not just the flag of the country

Tricolor is not just the Flag of the Country

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बोले : हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, प्यार-प्रेम व देश को आगे बढ़ाने की सोच हो रही मजबूत

चंडीगढ़, 11 अगस्त। Tricolor is not just the Flag of the Country: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि तिरंगा केवल हमारे देश का ध्वज नहीं है, बल्कि यह हमारी आज़ादी, बलिदान, गर्व और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “आजादी के अमृत महोत्सव का असली उद्देश्य यही है कि हम अपने देश के शहीदों के बलिदान को याद करें और युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत करें।”

उन्होंने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत अपने निवास स्थान पर भाजपा चंडीगढ़ की मंडल टीम द्वारा तिरंगा फहराया। उन्होंने आह्वान किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएँ और राष्ट्रगौरव में सहभागी बनें और मिलकर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह तिरंगे का सम्मान करे और इसे केवल राष्ट्रीय पर्वों पर ही नहीं, बल्कि अपने जीवन के हर दिन दिल में बसाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से राष्ट्रहित और राष्ट्रीय एकता सर्वोपरि का संदेश दिया है। देश की सेना ने आप्रेशन सिंदूर और इसके बाद पाकिस्तान के घर में घुसकर जो सबक सिखाया है, उससे पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। हर घर तिरंगा के माध्यम से देश के नागरिकों की राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, प्यार-प्रेम व देश को आगे बढ़ाने की सोच मजबूत हो रही है। इस अवसर पर मंडल प्रधान जतिन नागपाल, अमनदीप सिंह, संजीव चड्‌डा व्यापार मंडल प्रधान, चरणजीव सिंह, जितेंद्र चोपड़ा, सुमिता कोहली, संजय पुरी, संजय अरोड़ा, राजकरण भट्‌टी, दिग्विजय, संजय हांडा सहित मंडल-11 के सदस्य मौजूद रहे।