आशिक के साथ मिलकर युवती ने पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

आशिक के साथ मिलकर युवती ने पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

Murder in Illegal Relations

Murder in Illegal Relations

Murder in Illegal Relations: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. 12 अगस्त की सुबह जिले के खानपुर कस्बे में विक्की नाम के युवक का गोली लगा शव मिला था. इस मामले में मुरादाबाद पुलिस ने हत्याकांड का सोमवार को खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्या के मामले में महिला रेखा और उसके बॉयफ्रेंड आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचा और कारतूस को भी बरामद किया है.

इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मृतक विक्की अनुसूचित जाति (SC) का था. उसका सैनी जाति की एक शादीशुदा महिला रेखा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे. महिला रेखा का गांव के ही सैनी बिरादरी के दूसरे युवक आकाश से भी अवैध संबंध थे. आकाश को ये पसंद नहीं था की उसकी जाति की महिला का अनुसूचित जाति के युवक के संबंध रहें.

रेख ने प्लान के तहत विक्की को बुलाया खेत में (Rekh called Vicky to the farm as part of the plan.)

आकाश ने रेखा से कहा कि वह विक्की से संबंध न रखें. वह अनुसूचित जाति का है. पहले तो रेखा ने आकाश की बात को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब बाद में आकाश ने उसको समझाया तो फिर रेखा मान गई. रेखा ने प्लानिंग करके विक्की को कॉल कर खेत में मिलने के बहाने बुलाया. जहां आकाश ने 315 के तमंचे से गोली मारकर विक्की की हत्या कर दी और फरार हो गया.

कोर्ट में पेश किए गए दोनों हत्यारे (Both the killers presented in the court)

पुलिस ने मृतक विक्की के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाल कर छानबीन की तो रेखा का नंबर सामने आया. पुलिस ने जब रेखा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो रेखा ने बताया कि आकाश ने उसके साथ मिलकर विक्की की गोली मारकर हत्या की थी. रेखा से जानकारी मिलने के बाद मुरादाबाद की थाना भोजपुर पुलिस ने आकाश को हिरासत में लेकर हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे और कारतूस को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों हत्यारे को न्यायालय में पेश किया हैं. जहां से न्यायालय ने दोनों को 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया.

वहीं, पूरे मामले को लेकर एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

यह पढ़ें:

'कराची टू नोएडा' फिल्म में काम करने से सीमा हैदर का इनकार ! क्या वजह बताई

माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव की होगी रिहाई, 25 साल से बरेली सेंट्रल जेल में है बंद

शाइस्ता-गुड्डू के बाद अब अतीक का गुर्गा साबिर भी भगोड़ा घोषित, पुलिस ने घर पर चिपकाया नोटिस