अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर-३० व मनीमाजरा में हजारों लोग उठाएंगे स्वास्थ्य का लाभ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर-३० व मनीमाजरा में हजारों लोग उठाएंगे स्वास्थ्य का लाभ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर-३० व मनीमाजरा में हजारों लोग उठाएंगे स्वास्थ्य का लाभ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर-३० व मनीमाजरा में हजारों लोग उठाएंगे स्वास्थ्य का लाभ

चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर-३० युवा दिव्य मंदिर व मनीमाजरा के सेक्टर-७ स्थित योग मंदिर में आयोजित कैंप में हजारों नागरिक शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ योग सभा के अध्यक्ष अनिल गुप्ता व महासचिव नरेश कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन २१ जून को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। नरेश कुमार ने बताया कि 
लगभग आधी शताब्दी से जनहित हेतु कार्यरत चंडीगढ  योग सभा (रजिस्टर्ड)  की स्थापना योगीराज  स्वामी  देवीदयाल जी महाराज  ने की थी।  इस क्षेत्र में चंडीगढ़ योग सभा के दो केंद्र हैं जो सेक्टर 30-ए और शिवालिक एन्क्लेव, मनीमाजरा में जनसेवा में रत हैं। योग के माध्यम से स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने और भक्ति मार्ग पर चलते हुए समाज में रचनात्मक योगदान देना मुख्य उद्देश्य है। इन केंद्रों में निपुण एवं प्रशिक्षित योगाचार्यों के मार्गदर्शन में मुफ्त योग कक्षाओं का संचालन होता है। पुरुषों के लिए पुरुष योगाचार्य और महिलाओं के लिए महिला योगाचार्य की देखरेख में ये कक्षाएं काम करती हैं। योग के माध्यम से असाध्य बीमारियों का इलाज भी संभव है और इस इलाज के लिए किसी दवाई की आवश्यकता भी नहीं होती। मानसिक रोगियों के इलाज का भी विशेष प्रबंध है।
आयुष प्रोटोकोल के पालन के कारण दोनों योग आश्रम विधिवत मान्यताप्राप्त योग केंद्र हैं। चंडीगढ़ योग सभा के दोनों केंद्र अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस  को बहुत धूमधाम से मना रहे  हैं और हजारों नागरिक स्वास्थ्य का लाभ लेंगे। 
योगाभ्यास के इच्छुक भाई-बहन सेक्टर-30 केंद्र के नोडल ऑफिसर नरेश कुमार को 98761-19449 पर और मनीमाजरा केंद्र के नोडल ऑफिसर रोशन लाल जिन्दल को 94170-04717 ह्वाट्सऐप द्वारा संपर्क कर सकते हैं तथा बाद में भी आश्रम की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।