जो बार-बार छोड़ देते है पुराने क्षेत्र का हाथ, वो कैसे बदलेंगे हालात-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

जो बार-बार छोड़ देते है पुराने क्षेत्र का हाथ, वो कैसे बदलेंगे हालात-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024

दो बार कर्मभूमि बदल चुके मनीष तिवारी जी जन्मभूमि का इमोशनल कार्ड नहीं चलेगा यहां
यह चंडीगढ़ है मनीष तिवारी के इमोशनल अत्याचार का नहीं होगा शिकार-मल्होत्रा

चंडीगढ़। Lok Sabha Elections 2024: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा जो हाथ बार बार छोड़ देता हैं अपने लोकसभा क्षेत्र का साथ वो कैसे बदल सकता है चंडीगढ़ के हालात। मंगलवार को मल्होत्रा प्रदेश कार्यालय में जिलाध्यक्षों और मंडलाध्यों की बैठक में संबोधित कर रहे थे। बैठक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के चाल चलन और चरित्र पर विचार रखते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चंडीगढ़ में कांग्रेस के हाथ में कुछ नहीं लगेगा, यहां तो सिर्फ कमल का फूल खिलेगा। 

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी मनीष तिवारी चंडीगढ़ के हालात बदलने का दावा कर रहे हैं,जबकि इनका हाथ अपने पुराने संसदीय क्षेत्र का साथ छोड़कर नये संसदीय क्षेत्र को पकड़ने के लिए जाना जाता है। खुद पुराने कांग्रेस जो पार्टी की दशा और दिशा देखकर किनारा कर चुके हैं,वहीं आरोप लगा रहे हैं कि मनीष तिवारी चंडीगढ़ के हालात बदलनेनहीं आए,बल्कि अपने डूबते राजनीतिक हालात को सुधारने के लिए जन्मभूमि का इमोशनल ड्रामा कर रहे हैं। 

दो कर्मभूमि बनाकर छोड़ने वाले मनीष तिवारी को चंडीगढ़ की जन्मभूमि पर पहले ही दिन से संकेत मिल चुके हैं कि चंडीगढ़ तुम्हारे इमोशनल अत्याचार को नहीं सहेगा। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगर हिम्मत है तो आनंदपुर साहिब कि जनता से आंख मिला कर के आएं और वो वीडियो जारी करें कि वहां की जनता से  इन्होंने वायदे किए थे, क्या वे पूरे कर दिये। आखिर हर बार तिवारी जी की क्यामजबूरी होती है कि नये संसदीय क्षेत्र में कूद पड़ते हैं।अव मनीष तिवारी अपने स्वर्गवासी पिताजी और माताजी का हवाला दे और चंडीगढ़ का बेटा होने की बात कहकर चुनाव लड़ने आए है। उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी को कम से कम उनका नाम तो मत लो,क्योंकि उनका बेटा तो झूठ बोलने में माहिर हो गया है और उनकी आत्मा को बहुत दुख होता होगा कि उनका बेटा यह सोचता है। बैठक में प्रदेश महामंत्री हुकम चंद,अमित जिंदल,पूर्व महामंत्री सतिंदर सिंह उपस्थित रहे।