BJP में एक बार फिर बढी हलचल, उत्तराखंड में दायित्व बंटवारे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह तैयारी

BJP में एक बार फिर बढी हलचल, उत्तराखंड में दायित्व बंटवारे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह तैयारी

Distribution of Responsibilities in Uttarakhand

Distribution of Responsibilities in Uttarakhand

Distribution of Responsibilities in Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार के विभिन्न बोर्डों, निगमों और समितियों में शासन को अभी तक 88 खाली पदों का ब्योरा प्राप्त हुआ है। इनमें सदस्यों की संख्या को जोड़कर खाली पदों की संख्या 100 से अधिक है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आने वाले दिनों में दायित्वों की घोषणा कर सकते हैं। होली से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को दायित्व की सौगात मिल सकती है।

मंत्रि परिषद अनुभाग ने मांगा विभागों से ब्योरा / Council of Ministers section asked for details from the departments

मंत्रिपरिषद अनुभाग ने पिछले दिनों सभी विभागों से उनके अधीन बोर्डों, निगमों, आयोगों और समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सलाहकार के पदों की स्थिति का ब्योरा मांगा था। विभागों को यह जानकारी भेजनी थी कि उनके अधीन संस्थाओं में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य व सलाहकार के कितने पद खाली हैं और कितने पदों पर दर्जाधारी काबिज हैं।

25 अध्यक्ष और 64 उपाध्यक्ष के पद खाली / The posts of 25 president and 64 vice president are vacant

विभागों से प्राप्त विवरण के अनुसार, राज्य सरकार की इन विभिन्न संस्थाओं में मंत्री स्तर के 24 अध्यक्ष पद खाली हैं। कुछ अन्य विभागों से सूचना मिलने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है। इसी तरह 64 खाली पद हैं, जिन पर सरकार उपाध्यक्ष मनोनीत कर सकती है। इनके अलावा बड़ी संख्या में सदस्यों के पद भी खाली हैं।

प्रदेश भाजपा नेतृत्व कर रहा है होमवर्क / State BJP leadership is doing homework

खाली पदों का ब्योरा प्राप्त होने के बाद अब प्रदेश भाजपा नेतृत्व होमवर्क में जुट गया है। किस कद के नेता को कौन सा दायित्व दिया जाना है, इस पर मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मध्य एक बैठक हो चुकी है और इस हफ्ते एक और बैठक होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री दायित्व बांट देंगे।

यह पढ़ें:

Accident: भुवनेश्वर गुफा दर्शन को जा रहा संतों का दल, सड़क पर पलटा वाहन; क्या है घायल पर्यटकों के नाम

Accident in Roorkee: दिल्‍ली से हरिद्वार गंगा जल लेने आ रहे थे श्रद्धालु, उससे पहले ही खींच ले गई मौत

Nanital: हाईकोर्ट ने कहा- प्रदेश में बार-बार क्यों हो रहा प्रतियोगी परीक्षाओं में घपला?