Zirakpur: चोरों के हौंसले बुलंद, लोग अपने घर में भी नहीं सुरक्षित
- By Vinod --
- Tuesday, 10 Jan, 2023
Thieves are high
मालिक के अंदर होने से बंद घर में चोरी की घटना नाकाम
चोरों ने भागते समय किया फायर, बाल-बाल बचा युवक
Thieves are high- जीरकपुर (मनिंदर मनौली)। ढकोली क्षेत्र में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वह अब दिन में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते। ताजा घटना ढकोली के डीएस एस्टेट की है, जहां सोमवार को दो चोरों ने शाम करीब सवा छह बजे चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि उस समय घर में युवक व उसका एक दोस्त घर में मौजूद था, जिस कारण चोर चोरी करने में विफल हो गए। घर में मौजूद युवाओं ने जब चोरों का पीछा किया, तो चोरों ने उनपर फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि फायर युवाओं को नहीं लगा और वह बाल बाल बच गए। जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए घर की मालकिन एकता आनंद ने बताया कि उनके पति किसी काम के लिए बाहर गए हुए थे और वह अपनी सासु मां के साथ बलटाना में रिश्तेतदार की मौत होने पर वहां गए हुए थे। एकता आनंद ने बताया की वह घर से चार बजे निकली थी। उस समय उसका बेटा विश्वाश आनंद आपने दोस्त के साथ घर में पढ़ाई कर रहा था। उसने हमसे कहा कि आपने घंटे दो घंटे के लिए जाना है, इसलिए आप बाहर से लॉक लगाकर चले जाओ। जिसके बाद वह घर को बाहर से ताला लगाकर बलटाना चले गए। जब वह वापिस आए, तो उनका बेटा पुलिस वालों के साथ गली में बाहर खड़ा था, जिसे देखकर वह घबरा गई।
बेटे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक शाम 6 बजकर 10 मिनट पर दो युवक चोरी करने की नियत से उनके घर में घुसे। पहले चोरों ने गली में चक्कर काटा, उसके बाद उनके गेट पर आकर खड़े हो गए और ताला काटकर अंदर दाखिल हुए और घर की फर्स्ट फ्लोर पर गए। उसके बाद नीचे उतरकर घर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ने की कोशिश करने लगे। उसी समय वह फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक निकाल रहा था, तो बाहर किसी के होने की आवाज आई। आवाज़ सुनकर उसने आपने दोस्त को बुलाया और सीसीटीवी चैक किया, तो दो युवक घर का ताला तोड़ रहे थे। जैसे ही उन्होंने घर के अंदर लाइट ऑन की, तो चोरों को शक हुआ कि अंदर कोई है।
इससे पहले कि वह बाहर आते चोर धीरे से बाहर निकल गए लेकिन तब तक उन्होंने घर का ताला तोड़ दिया था। इसके बाद उसके बेटे विश्वास आनंद ने चोरों का पीछा किया, तो घर से थोड़ी दूर जाकर एक चोर ने उसकी तरफ गन करके फायर मार दिया। चोर ने भागते हुए फायर किया, जिस कारण उसका निशाना चूक गया और युवक बाल बाल बच गया। जिसके बाद चोर ने तोड़ा हुआ ताला पीछा कर रहे युवक के मारा और भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। यह सारी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जिसके के बाद विश्वास ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके का ज्याजा लिया।
फायर मिस ना होता तो हो सकता था बड़ा हादसा
घर में मौजूद शिकायतकर्ता के बेटे विश्वास आनंद ने बताया कि वह आपने दोस्त के साथ घर में मौजूद था। यदि वह चोर घर में घुस जाते या चोरों का पीछा करते हुए फायर मिस ना होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। विश्वास ने बताया कि जब वह चोर के पीछे भाग रहा था तो उसके पीछे उसका दोस्त भी आ रहा था, जिस ने काफी शोर मचाया कि पकड़ो चोर भाग रहे है लेकिन किसी भी राहगीर ने उनकी मदद नहीं की। यदि राहगीर उनकी मदद करते, तो शायद चोरों को पकड़ा जा सकता था। विश्वास आनंद ने बताया कि यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जब उन्होंने पुलिस के साथ सीसीटीवी चैक किया, तो चोर 6 बजकर 10 मिनट पर घर में घुसे और करीब 12 मिनट बाद वहां से निकल गए।
डी एस एस्टेट में वारदात हुई है, चोरों ने घर से दूर जाकर हवाई फायर किया था। हमे काफी इनपुट मिल गया है और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी कि धारा 380, 511, 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है।
-सिमरजीत सिंह, एसएचओ ढकोली।
यह भी पढ़ें: प्रीत कंवल सिंह ने बतौर ज्वाइंट डायरैक्टर और गुरमीत सिंह खैहरा ने बतौर डिप्टी डायरैक्टर प्रभार संभाला