आ गए है बाजार में यह दो सस्ते Electric Scooter, कीमत इतनी कम के रक्षाबंधन पर तोहफा देना होगा आसान  
BREAKING
चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल ने कुख्यात ड्रग तस्कर को 398 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी, सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार दिया, यहां देखिए पूरी लिस्ट पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग

आ गए है बाजार में यह दो सस्ते Electric Scooter, कीमत इतनी कम के रक्षाबंधन पर तोहफा देना होगा आसान  

GT one and GT soul scooter

आ गए है बाजार में यह दो सस्ते Electric Scooter, कीमत इतनी कम के रक्षाबंधन पर तोहफा देना होगा आसान  

Electornic World : आजकल इलेक्ट्रॉनिक चीज़ो की बहुत डिमांड बढ़ती जा रही है। एक अच्छी सर्विस और लॉन्ग लाइफ में बरकार रहती है इलेक्ट्रॉनिक चीज़े फिर चाहे हम उन्हें कही भी ले जाये एक चार्ज के बाद इन्हे हम देर तक इस्तेमाल कर सकते है। Electronics की बात हुई है तो चाहे वः स्मार्ट फ़ोन हो या  इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, दोनों ही गज़ब की सर्विस देते है। अब अगर बात करे E Scooters  की तो हाल ही में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स GT Soul और GT One को लॉन्च किया है जिनकी कीमत भी 50 से 60 हजार रुपये से कम ही बताई जा रही है। ये जानकर हैरान तो हुए होंगे आप। तो आईये बताते है क्या ख़ास इनमे।

 

GT Soul स्कूटर में खास 

Electronic Scooter GT Soul एक स्लो-स्पीड कैटेगरी का स्कूटर है। जिसकी स्पीड 25 किमी/घंटा की है।  यह दो वर्जन लीड 48V 28Ah और लिथियम 48V 24Ah बैटरी में वाला है। इसे एक बार फूल चार्ज में 60-65kms की रेंज ऑफर करता है इस स्कूटर की लोडिंग क्षमता 130 किग्रा, सीट की ऊंचाई 760 मिमी, और ग्राउंड क्लीयरेंस 185 मिमी है। इस स्कूटर में खास बात है कि इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग मोड और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए है। इन स्कूटर्स में GT Soul की कीमत 49,996 रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) है, वहीं GT One को 59,800 रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) में लॉन्च किया गया है।  

GT One स्कूटर भी है ज़बरदस्त 

पिछले स्कूटर जीटी सोल की तरह GT One की भी टॉप स्पीड भी 25km प्रति घंटा है। यह लीड 48V 24Ah और लिथियम 48V 28Ah बैटरी में वाला है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 60 से 65 किमी तक चला सकते है। इसे हाई पावर वाले ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें राइडर के आराम के लिए डुअल-ट्यूब तकनीक के साथ फ्रंट हाइड्रोलिक और टेलीस्कोपिक डबल शॉकर दिए गए है। इसके अलावा इस स्कूटर में की लोडिंग क्षमता 140 किलोग्राम, सीट की ऊंचाई 725 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी है। इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए है। यह 18 महीने की मोटर वारंटी, एक साल की लीड बैटरी वारंटी और तीन साल की लिथियम बैटरी वारंटी के साथ आता है।