शामली में बोर्ड बैठक में सभासदों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस के सामने चले लात-घूसे, Video Viral

शामली में बोर्ड बैठक में सभासदों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस के सामने चले लात-घूसे, Video Viral

Shamli Municipal Board Meeting

Shamli Municipal Board Meeting

Shamli Municipal Board Meeting: शामली नगर पालिका का मीटिंग हॉल गुरुवार को जंग का मैदान बन गया. यह हंगामा उस वक्त हुआ जब नगर अध्यक्ष अरविंद संगल और विधायक प्रसन्न चौधरी बोर्ड बैठक ले रहे थे. इसी दौरान सभासदों में जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह मारपीट 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की चर्चा के दौरान हुई है.

बता दें कि मामला शामली नगर पालिका परिषद का है, जहां पर विकास कार्यों को लेकर गुरुवार की शाम दूसरी बार बोर्ड बैठक की जा रही थी. वहीं बोर्ड बैठक नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल और रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी की मौजूदगी में हो रही थी. इस दौरान बोर्ड बैठक में पुलिस भी मौजूद थी.

विकास कार्यों को लेकर विवाद

दरअसल मीटिंग के दौरान दो सभासदों के बीच विकास कार्यों को लेकर विवाद हो गया. वहीं विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों सभासदों में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्रि बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं.

एक दूसरे के ऊपर बरसाए लात-घूंसे

बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में वार्ड नम्बर 8 से सभासद अजीत निर्वाल अपने वार्ड की समस्या और पूर्व में पास हुए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बात कर रहे थे. उसी दौरान वार्ड नंबर. 2 से बॉबी के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. दोनों सभासदों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लात-घूंसे चलाए. वहीं मारपीट के बाद बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल बोर्ड बैठक में हुई मारपीट चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह पढ़ें:

पति ने मांगी चाय तो पत्नी ने आंख में घोंप दी कैंची; कहा था- गर्मागर्म पिला दो, वो गुस्सा गई, अब इलाज चल रहा, पुलिस मामला देख रही

यूपी में 34 IPS अफसर DIG बने; नए साल से पहले सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा, प्रमोट हुए अफसरों में कौन-कौन? लिस्ट देखिए

पुलिस को जयाप्रदा की तलाश: रामपुर से लेकर मुंबई तक छापा, स्पेशल टीम पूर्व सांसद के नर्सिंग कॉलेज भी पहुंची