शराब पीने को लेकर दंपत्ति में हुआ विवाद, पति ने कर पत्नी की हत्या
BREAKING
यूपी में 4 आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते, टार्गेट किलिंग की तैयारी थी शून्य-ब्याज ऋण योजना को रद्द कर महिलाओं को धोखा दिया गया : कल्याणी (विधानसभा परिषद सदस्य) अवैध रूप से सही -बिलों जैसा नकली वसूली करके लोगों को लूटना एक भारी अपराध : काकानी बाढ़ प्रभावितों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान! बढ़ाई गई राहत राशि,15 अक्टूबर से मिलेंगे मुआवज़े के चेक, CM बोले- दीवाली से पहले ही पंजाबियों के चेहरों पर ख़ुशी के दीये जलाएँगे मुख्यमंत्री की ओर से ‘जिसका खेत, उसदी रेत’ योजना के तहत किसानों को खेतों से रेत निकालने के लिए 7200 रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा

शराब पीने को लेकर दंपत्ति में हुआ विवाद, पति ने कर पत्नी की हत्या

Bareilly Murder News Today

Bareilly Murder News Today

बदायूं। Bareilly Murder News Today: शराब के नशे में युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपित ने पहले चाकू से गला काटा जब वह नहीं मरी तो ब्लेड से भी गले पर कई बार प्रहार किए। पत्नी की हत्या के बाद आरोपित पति ने उसके शरीर को छीलर से भी छीला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके परिवार में अब एक 80 वर्ष की बुजुर्ग मां ही बची है।

भमौरा के दलीपुर गांव निवासी कुंवरसेन मेहनत मजदूरी करता है। करीब दो माह पहले ही वह लुधियाना से पुष्पा को लेकर आया और अपनी पत्नी बताने लगा। शराब का आदि होने की वजह से पुष्पा से उसका आए दिन विवाद होने लगा।

शनिवार दोपहर आरोपित कुंवरसेन काम पर नहीं गया और दोपहर में शराब पीकर घर आया तो पुष्पा से फिर उसका विवाद हुआ। जिसकी वजह से उसने पुष्पा को पीटना शुरू कर दिया। वह चीखती चिल्लाती घर से निकली तो आस-पास के मुहल्ले वालों ने उसे बचाया, लेकिन कुंवरसेन का गुस्सा शांत नहीं हुआ। रात करीब 10:30 बजे कुंवरसेन फिर से शराब पीकर आया और झगड़ा करने लगा। उसने पुष्पा के साथ पहले खूब मारपीट की और बाद में रसोई से चाकू उठाया और पुष्पा के गले पर प्रहार करने लगा।

बचने के लिए बंद किया कमरा

पुष्पा ने बचाने की गुहार लगाई लेकिन कमरा बंद होने की वजह से किसी को भी उसकी चीख सुनाई नहीं दी। आरोपित ने पुष्पा के गले पर चाकू से कई प्रहार किए लेकिन इसके बाद भी उसका मौत नहीं हुई तो उसने ब्लेड से प्रहार कर मार डाला। हैरत इस बात की है कि पुष्पा की हत्या के बाद भी कुंवरसेन का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने किचिन से छीलर उठाया और पत्नी के शरीर को छीलना शुरू कर दिया। इधर-उधर सामान गिरने की आहट सुनकर कुंवरसेन की मां फूला देवी अंदर आई तो वह चकरा गई।

लहूलुहान हालत में बहू का शव देखकर वह चीख पड़ी। उनकी चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर आ गए और पुलिस को सूचना दे दी। रात में ही मौके पर एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ आंवला नितिन कुमार समेत भमोरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और फारेंसिक टीम के पहुंचने के बाद सभी साक्ष्यों को एकत्र कर हत्या में प्रयुक्त चाकू, ब्लेड, छीलर आदि को बरामद कर लिया। रविवार को ही पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस चकमा देने किया प्रयास

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपित ने चाकू, ब्लेड व छीलर मौके पर ही छोड़ दिया। पुलिस के आने पर आरोप लगाया कि उसके सगे ताऊ ने ही उसकी पत्नी की हत्या की। आरोपित ने पुलिस को चकमा देने का भरपूर प्रयास किया लेकिन विरोधियों ने उसकी हकीकत पुलिस को बता दी। जिसके बाद उसे मौके से ही गिरफ्तार किया गया।

गांव में होता है कच्ची शराब बनाने का धंधा

कच्ची शराब बनाने बेचने के लिए दलीपपुर गांव काफी लंबे समय से चर्चा में है। यहां लोग खेतों, नलकूपों बाग बगीचों नदी के किनारों के कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री चलाने में लगे हैं। इन फैक्ट्रियों से बनने वाली कच्ची युवाओं के साथ किशोर उम्र के बच्चों पर नशे का प्रभाव डाल रही है।

पुलिस को रात करीब 11 बजे के आस-पास हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  - अंशिका वर्मा, एसपी साउथ।