राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर–6, पंचकूला में एनएसएस के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का समापन
Seven-Day Special NSS Camp
पंचकूला। Seven-Day Special NSS Camp: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर–6, पंचकूला में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत आयोजित सप्तदिवसीय विशेष शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा-भाव, सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वच्छता, अनुशासन तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा। शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया, पौधारोपण किया, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, डिजिटल साक्षरता तथा स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाई।
समापन समारोह की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत एवं लक्ष्य गीत से हुई। इसके पश्चात शिविर की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें पूरे सप्ताह की गतिविधियों, उपलब्धियों तथा अनुभवों को साझा किया गया। विद्यार्थियों ने नाटक, भाषण और पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चौधरी ने अपने संबोधन में एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा और समर्पण की भावना से किए गए कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे एनएसएस के आदर्श वाक्य “नॉट मी, बट यू” को अपने जीवन में अपनाएं और समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें।
विद्यालय प्राचार्य डॉ. राजबीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में शिविर के सफल आयोजन पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विशेष शिविर विद्यार्थियों को नेतृत्व, अनुशासन, सहयोग और सामाजिक संवेदनशीलता का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शिविर से प्राप्त अनुभव विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक दिशा प्रदान करेंगे।
समारोह के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।