पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सफाई कर्मी,पेंटर और ई रिक्शा चालक को 5 घंटे के भीतर किया काबू
Police Arrested the Accused Sweeper
इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से चाकू,आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested the Accused Sweeper: यूटी साउथ डिविजन के हरदम से मुस्तैद रहने वाले थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने एरिया से हुई स्नैचिंग की वारदात को 5 घंटों के भीतर सुलझाते हुए तीन शातिर आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया आधार कार्ड,वोटर कार्ड और पैन कार्ड के अलावा चाकू भी बरामद किया है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला मुज्जफरनगर के रहने वाले 24 वर्षीय सफाई कर्मचारी विनय उर्फ छोटू,
सैक्टर 25 निवासी पेंटर का काम करने वाले 27 वर्षीय अनिल और ई रिक्शा चालक 26 वर्षीय विनीत उर्फ बिन्नी के रूप में हुई है।पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना 31 में धारा 304(2), 126(2), 351(2), 351(3), 3 (5) बीएनएस जोड़ा गया 25-54-59 आर्म्स एक्ट,के तहत 20 नम्बर को मामला दर्ज है। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टैक्निकल तकनीक के जरिए पता चला कि एरिया से स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सक्रिय है। मामले को गर्भीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। और तीनों झपटमारो को गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राम दरबार निवासी 32 वर्षीय बिक्कू ने पुलिस को बताया कि 17 नम्बर 2025 की रात करीब 9:30 बजे जब वह जूते खरीदने के लिए फेज-2 रामदरबार मार्केट आया था। तो तीन युवकों ने उसे धार्मिक स्थल के पास रोका और उसकी जेब से करीब 5 हजार रुपए और उसके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स छीन लिए। उन्होंने उसे पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।और मौके से भाग गए। युवकों में से एक का नाम बिन्नी था। अगर उसे पेश किया जाए तो वह तीनों आरोपियों को पहचान सकता है। पुलिस जांच के दौरान तीनों आरोपियों तक पहुंच कर मामले को सुलझा लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी अनिल के खिलाफ थाना 11 में चार और एक थाना 34 में मामला दर्ज पाया गया है। बता दे कि थाना 31 पुलिस ने इससे पहले भी कई अपराधिक मामलों के अलावा नशीले पदार्थों की सप्लाई,शराब की सप्लाई के आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर रही है।और रिकवरी भी कर रही।