अनुसूचित जाति आयोग के मेंबर पहुंचे पहुंचे अस्पताल
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

अनुसूचित जाति आयोग के मेंबर पहुंचे पहुंचे अस्पताल

अनुसूचित जाति आयोग के मेंबर पहुंचे पहुंचे अस्पताल

अनुसूचित जाति आयोग के मेंबर पहुंचे पहुंचे अस्पताल

गांव रुड़का में मारपीट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की

मोहाली। पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की मेंबर परमजीत कौर व राज कुमार हंस ने गांव रुड़का में हुए झगड़े संबंधी ‌शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को फेज-छह सिविल अस्पताल का दौरा किया। साथ ही पीड़ितों से मुलाकात कर उनका पक्ष जाना। इस मौके आयोग के मेंबर राज कुमार हंस ने बताया कि एससी भाईचारे से संबंधित परिवार की तरफ से उन्हें शिकायत की गई थी। उनका आरोप था कि जनरल भाईचारे से संबंधित कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला किया था, उन्हें जातिसूचक शब्द कहे थे। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर पर मामले की पड़ताल कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि इस मामले की गहराई से जांच जाए, मामले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने संब‌ंधित अ‌धिकारियों को मामले की जांच रिपोर्ट शुक्रवार तक निजी तौर पर कमीशन के पास भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं, विरोधी पक्ष की तरफ से पेश की गई एमएलआर की ‌जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई। कमेटी की जांच में अगर ‌रिपोर्ट गलत पाई जाती है तो डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके एसडीएम हरबंस स‌िंह, डीएसपी मनजीत सिंह बाजवा, सीनियर मेडिकल अफसर डॉ विजय भगत , जिला भलाई अफसर रविंदरपाल सिंह कई अधिकारी मौजूद थे।