समुदाय विशेष के युवक से शादी की जिद पड़ गई महंगी; महिला दारोगा का संभल ट्रांसफर- भाई ने जताई थी यह इच्‍छा

समुदाय विशेष के युवक से शादी की जिद पड़ गई महंगी; महिला दारोगा का संभल ट्रांसफर- भाई ने जताई थी यह इच्‍छा

Love Jihad in Bareilly

Love Jihad in Bareilly

Love Jihad in Bareilly: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस इस समय एक महिला दरोगा की वजह से सुर्खियों में है. दरअसल, महिला दरोगा ने एक मुस्लिम युवक से शादीबरेली: मुस्लिम युवक के प्यार में पड़ीं महिला दरोगा, भाई ने कहा- लव जिहाद हुआ के लिए एसडीएम सदर की कोर्ट में कोर्ट मैरिज का आवेदन किया. जब इस बात की जानकारी महिला दरोगा के भाई को लगी तो उसने एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा से मिलकर शिकायत की. भाई ने कहा कि उसकी बहन लव जिहाद का शिकार हुई है.

एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा दी लिखित शिकायत में भाई ने लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश पर लगाया कि उसने महिला दरोगा का पहले तो ब्रेन वॉश किया, फिर मजारों और मस्जिदों में ले जाने लगा. धीरे-धीरे उसकी बहन का झुकाव इस्लाम की तरफ हो गया. अब मोहम्मद ताबिश बहन पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है, जबकि उसकी बहन धर्म परिवर्तन से इनकार कर रही है.

2017 में दरोगा पद पर हुई थी भर्ती (Recruitment was done in 2017 on the post of inspector)

भाई ने बताया कि उसकी बहन 2017 में दरोगा पद पर भर्ती हुई थी, तभी से उसकी तैनाती बरेली जनपद में ही है. यहीं पर मोहम्मद ताबिश ने बहन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा और अब जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है.

महिला दरोगा के भाई ने एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा से कहा कि उसकी बहन का ट्रांसफर शामली, बिजनौर या सहारनपुर कर दिया जाए. भाई की मांग पर फिलहाल एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा ने महिला दरोगा का ट्रांसफर संभल जिले में कर दिया है. हालांकि अभी महिला दरोगा फरार चल रही हैं और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है.

कोर्ट ने दोनों परिवारों को भेजा नोटिस (Court sent notice to both the families)

मीडिया से बातचीत में महिला के दरोगा के भाई ने बताया कि जब दोनों ने एसडीएम सदर की कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया तो कोर्ट की तरफ से एक नोटिस उसके भी घर पर आई. नोटिस में लिखा था कि क्या आप लोगों को शादी से कोई आपत्ति तो नहीं है?

भाई ने कहा कि हम लोगों को पहले से ही शक था कि भविष्य में ऐसा कुछ होगा. इसीलिए हमने एडीजी को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया. वहीं एसडीएम सदर प्रत्युष पांडे ने कहा कि शादी की रजामंदी के लिए दोनों परिवारों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस का जवाब आते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह पढ़ें:

हीटवेव से 72 घंटों में 57 लोगों की मौत, लखनऊ से बलिया भेजी गई डॉक्टर्स की 2 टीमें

अतीक के गुर्गे 'गुड्डू बमबाज' का बेटा आबिद गिरफ्तार, पुलिस ने 6 जिंदा बम के साथ दबोचा

वंदे भारत ट्रेन पर फिर हमला, पत्थरबाजी से टूटा खिड़की का शीशा