खौफ से हिस्ट्रीशीटरों-गैंगस्टरों ने थाने में लाइन में लगकर लगाई हाजिरी, खाई ये कसम
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

खौफ से हिस्ट्रीशीटरों-गैंगस्टरों ने थाने में लाइन में लगकर लगाई हाजिरी, खाई ये कसम

खौफ से हिस्ट्रीशीटरों-गैंगस्टरों ने थाने में लाइन में लगकर लगाई हाजिरी

खौफ से हिस्ट्रीशीटरों-गैंगस्टरों ने थाने में लाइन में लगकर लगाई हाजिरी, खाई ये कसम

सहारनपुर। योगीराज में बदमाशों के अंदर खौफ है, जो हिस्ट्रीशीटर अभी तक अपने घरों में भी नहीं मिलते थे। अब वह थाने में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही एक वाकया चिलकाना थाने में हुआ। जिन हिस्ट्रीशीटर की तलाश में चिलकाना थाना पुलिस लगातार दबिश दे रही थी और वह फरार थे। मंगलवार को वह खुद ही थाने में पहुंच गए और उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली के बारे में सब कुछ बताया। जिसके बाद चिलकाना थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने उन्हें एक चेतावनी देकर छोड़ दिया।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि चिलकाना क्षेत्र में रहने वाले करीब आठ हिस्ट्रीशीटर के घर पर लगातार दबिश दी जा रही थी और उनके बारे में पता किया जा रहा था कि वह क्या कर रहे हैं। अपराधिक गतिविधियों में शामिल है या नहीं, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिल रहे थे। ताबड़तोड़ दबिश के बाद मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर देर शाम चिलकाना थाने पर पहुंचे और उन्होंने सरेंडर किया। उन्होंने थाना प्रभारी सत्येंद्र राय को बताया कि वह पुलिस के डर की वजह से घर पर नहीं थे। लेकिन अब वह घर पर ही हैं और अपराधिक गतिविधियों को छोड़कर अपने अपने काम में लगे हुए हैं। कोई खेती-बाड़ी कर रहा है तो कोई परचून की दुकान चला रहा है। चिलकाना थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि सभी हिस्ट्रीशीटर को हाजिरी लगाने के बाद में छोड़ दिया गया है। वहीं उनकी हिस्ट्री सीट की निगरानी भी की जा रही है।

ये है हिस्ट्रीशीटर

- शौकत पुत्र बशीर निवासी भोजपुर गुर्जर

- इकराम पुत्र इनाम निवासी बुढ्ढा खेड़ा

- रियासत पुत्र शकील निवासी बुढ्ढा खेड़ा

- खालिद पुत्र ताहिर निवासी बुढ्ढा खेड़ा

- नूरहसन पुत्र यामीन निवासी चालाकपुर

- इकरार पुत्र इकबाल निवासी स्लीरी

- खालिद पुत्र असगर निवासी झुमखेड़ी

- इस्लाम पुत्र डाकिया निवासी झुमखेड़ी

यह है इन पर अपराध

चिलकाना थाना प्रभारी सतेंदर राय ने बताया कि इन सभी हिस्ट्रीशीटरों पर जानलेवा हमला करना, चोरी करना, लूट करना, गुंडा एक्ट आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। यह आरोपित चुनाव से पहले पुलिस के डर से भाग रहै थे, लेकिन अब खुद थाने में पहुंच सरेंडर कर रहे है।