The first budget of the alliance will be presented in the corporation tomorrow

Chandigarh: निगम में गठबंधन का पहला बजट कल, 20 हजार लीटर फ्री पानी का प्रस्ताव होगा पेश 

The first budget of the alliance will be presented in the corporation tomorrow

The first budget of the alliance will be presented in the corporation tomorrow

The first budget of the alliance will be presented in the corporation tomorrow- चंडीगढ़ (वीरेंद्र सिंह)। नवनिर्वाचित मेयर कुलदीप कुमार कल 6 मार्च को नगर निगम का बजट पेश करेंगे। इस बजट सत्र में पदग्रहण के उपरांत मेयर द्वारा किये गये वादे में कहा गया था कि शहर के हर घर को वह 20 हजार  लीटर पानी फ्री देंगे। पार्किंग की दरों में पार्किंग की दरों में भी सुधार करेंगे।  उल्लेखनीय है कि अपना पदभार संभालते ही मेयर ने अपने पहले संबोधन में शहर वासियों को 20 हजार लीटर पानी फ्री में देने का वादा किया था। 

पानी के प्रस्ताव पर भाजपा का क्या होगा रुख: भाजपा शहरवासियों को २० हजार लीटर फ्री पानी देने के प्रस्ताव अन्य मामले जैसे पार्किंग फीस कम किए जाना इत्यादि मसलों पर क्या रुख अपनाती है। अगर इंडिया गठबंधन शहरवासियों को २० हजार लीटर फ्री पानी, पार्किंग की फीस कम जैसे प्रस्ताव को पास करवा पाया तो गठबंधन की बहुत बड़ी जीत हो जाएगाी। हालांकि इस मामले पर प्रस्ताव पास होने के बाद फैसला प्रशासन ने लेना है। 

पानी का प्रस्ताव लाया जा रहा है: डॉ. सन्नी आहलूवालिया 

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के सहप्रभारी डॉ. सन्नी आहलूवालिया ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार नगर निगम के माध्यम से शहर के विकास और अन्य जरूरी कार्यों के लिए प्रयास करती रहेगी।  उन्होंने कहा कि शहरवासियों को 20 हजार लीटर फ्री पानी देने का प्रस्ताव भी तैयार है। इसे बजट सत्र या विशेष सदन बैठक में लाया जायेगा। पार्किंग की दरों में भी कटौती करने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। 

दोनों प्रस्ताव ला रहे हैं :  गर्ग

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि बजट में इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जा रहा है। उनका कहना है कि इस काम के लिए वह शहर और सभी 35 वार्डों के पार्षदों से आग्रह करेंगे कि पार्टी स्तर से ऊपर उठकर वह इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कराने में मदद करें। गर्ग ने कहा कि शहर की पार्किंग में भी सुधार करने के लिए वह प्रयास करेंगे कि इसी मीटिंग में पार्किंग संंबंधी प्रस्ताव भी लाया जाए। चार पहिया नहीं तो कम से कम दो पहिया वाहनों को निगम की सभी पार्किंग में नि:शुल्क अपने वाहन पार्क कर सके। इसके लिए भी उनकी पार्टी सभी वार्ड के पार्षदों का सहयोग लेना चाहेंगे।

हमारा प्रस्ताव आ रहा है : लक्की

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा कि वह और उनकी पार्टी गठबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इसलिए पानी फ्री और शहर की पार्किंग की दरें कम कराने संबंधी दोनों प्रस्ताव हम लेकर आ रहे हैं। बजट मीटिंग के अलावा सदन की शायद कोई विशेष बैठक बुलानी पड़े, किंतु इन दोनों प्रस्तावों को अमली जामा पहनाया जायेगा।