खुटार हादसा : अनट्रेंड था डंपर चलाने वाला, स्टेयरिंग संभाल नहीं पाया

खुटार हादसा : अनट्रेंड था डंपर चलाने वाला, स्टेयरिंग संभाल नहीं पाया

Khutar accident

Khutar accident

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से 12 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी. चालक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रफ्तार की वजह से डंपर का बैलेंस बिगड़ गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद वो डंपर छोड़कर फरार हो गया था. 

सीतापुर जनपद के कमलापुर व मछरेहटा के रहने वाले श्रद्धालु शनिवार को बस से पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे थे. उनकी बस खुटार कस्बे के नजदीक एक ढाबे पर रुकी थी. उसी दौरान अनियंत्रित डंपर बस से टकराने के बाद उस पर पलट गया था.

12 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में डंपर चालक गिरफ्तार 

इस दर्दनाक हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और 25 लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया था. सोमवार को पुलिस ने उसे शाहजहांपुर गिरफ्तार कर लिया. डंपर चालक भीमसेन हादसे के बाद वह रिश्तेदारी में छुप गया था. 

हादसे के बाद चालक भीमसेन रिश्तेदारी में छुप गया था

बता दें, डंपर के चालक पीलीभीत के जहानाबाद गांव निवासी भीमसेन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई थी. उसकी तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रहीं थीं. पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि अचानक झपकी आ गई थी. इसलिए वह स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं रख सका और डंपर बस से टकरा गया.