डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर को किया काबू

डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर को किया काबू

District Crime Cell police have apprehended an accused drug trafficker

District Crime Cell police have apprehended an accused drug trafficker

इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 67.60 ग्राम हेरोइन बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी पुलिस का अहम विभाग माने जाने वाले डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान खुडा लाहौरा के रहने वाले रॉबिन भट्टी के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 67.60 ग्राम हेरोइन बरामद की। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते सैक्टर 24 स्थित डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की टीम सोमवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सारंगपुर स्थित सरकारी स्कूल के नजदीक पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर उक्त आरोपी को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 67.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी।