बोरिस जानसन की पार्टी के डिप्टी चीफ व्हिप ने शराब पीकर किया हंगामा, कराई पीएम की फजीहत

बोरिस जानसन की पार्टी के डिप्टी चीफ व्हिप ने शराब पीकर किया हंगामा, कराई पीएम की फजीहत

बोरिस जानसन की पार्टी के डिप्टी चीफ व्हिप ने शराब पीकर किया हंगामा

बोरिस जानसन की पार्टी के डिप्टी चीफ व्हिप ने शराब पीकर किया हंगामा, कराई पीएम की फजीहत

कोरोना संकट के बीच शराब पार्टी से चर्चाओं में रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक बार फिर चर्चाओं में आए हैं। दरअसल एक और शराब स्कैंडल से उनकी मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। संसद में टोरी सदस्यों के बीच अनुशासन बनाए रखने की भूमिका निभाने वाले क्रिस पिंचर ने गुरुवार को जॉनसन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 

इस्तीफा सौंपते हुए उन्होंने लिखा, मैंने बुधवार रात काफी शराब पी थी। मैंने खुद को और अन्य लोगों को शर्मिंदा किया। इसके लिए मैं अपसे और संबद्ध लोगों से माफी मांगता हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बने रहेंगे और संसद में जॉनसन का समर्थन जारी रखेंगे। 

मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब

वहीं प्रधानमंत्री जॉनसन 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास के बाहर मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए। उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या वह पिंचर को पार्टी से निलंबित करेंगे। पिंचर के इस्तीफे के बाद जॉनसन की मुसीबतें बढ़ गई हैं। 

पार्टीगेट से विवादों में रह चुके जॉनसन

बता दें कि पिछले महीने ही जॉनसन को एक अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था जो कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकारी इमारतों में आयोजन करने की जांच से जुड़ा था। इसके अलावा हाउस ऑफ कॉमन्स में मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देखने को लेकर कंजरवेटिव पार्टी के एक सांसद को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। कंजरवेटिव पार्टी के अध्यक्ष ओलिवर डावडेन ने पिछले हफ्ते ही हालिया उपचुनवों में टोरियों की दो सीट पर हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस्तीफे में स्वीकारी ज्यादा शराब पीने की बात

52 वर्षीय क्रिस पिंचर ने गुरुवार रात को कंजरवेटिव पार्टी के उप मुख्य सचेतक कके रूप में पद छोड़ दिया। अपने इस्तीफे में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने बहुत अधिक पी ली थी और उन्होंने खुद और अन्य लोगों को शर्मिंदा किया है। 

पिंचर पर लोगों से छेड़छाड़ का भी आरोप

लंदन में एक प्राइवेट मेंबर्स क्लब में दो लोगों के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित करने की मांग बढ़ रही है। इस्तीफे में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में मेरे लिए उप मुख्य सचेतक के रूप में पद से इस्तीफा देना सही है। मैं आपके (बोरिस जॉनसन) और उन लोगों का ऋणी हूं जिन्हें मैने परेशान किया है।